Mangal Gochar 2023 Effects: मंगल को ग्रह को बहुत ही आक्रामक माना जाता है. यह जीवन में साहस और पराक्रम प्रदान करते हैं. मंगल की कृपा से व्यक्ति हर काम को पूरी शक्ति और सामर्थ्य से कर लेता है. मंगल का राशि परिवर्तन हर राशि को प्रभावित करता है. मंगल कर्क राशि में 10 मई की दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर गोचर करेंगे.


ज्योतिष शास्त्र में मंगल का यह गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातकों को दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत होती है. 


मंगल के इस गोचर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र में पड़ता है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मानसिक तौर पर पड़ता है. कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातक को अपनी भावनाएं व्यक्त करने में परेशानी होती है. आइए जानते हैं कि कर्क राशि में मंगल के गोचर का करियर और व्यवसाय पर क्या असर पड़ेगा.



मंगल गोचर का करियर-व्यवसाय पर प्रभाव


मंगल के गोचर का प्रभाव सभी जातकों पर पड़ने वाला है. मंगल के कर्क राशि में होने पर व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. हालांकि इसके प्रभाव से कई बार करियर का चयन करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


कर्क राशि के जातक नौकरी में अपनी मेहनत से उच्च स्थान प्राप्त करते हैं. खानपान या कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए मंगल का गोचर बहुत अनुकूल रहने वाला है. लेखन के क्षेत्र में भी आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे.


कर्क राशि में मंगल के गोचर से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इस दौरान अविवाहित जातकों का रिश्ता तय होने की संभावना है. कई जातक इस दौरान शादी करके घर बसाने के बारे में सोच सकते हैं. जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें भी इस दौरान विशेष लाभ मिलने की संभावना है. कार्यस्थल में आपको लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. कुछ लोगों के जीवन में मंगल के प्रभाव से असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें


वास्तु के इन आसान उपायों से कम होता है मानसिक तनाव, मिलती है शांति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.