Mangal Margi Rashifal 2025: ज्योतिष में मंगल को मंगल युद्ध, साहस, पराक्रम, रक्त आदि का कारक माना जाता है. साथ ही मंगल को ग्रहों के सेनापति और भूमिपुत्र का दर्जा प्राप्त है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी माने जाते हैं. कुंडली में मंगल से प्रभावित जातक साहसी और पराक्रमी स्वभाव का होता है. इसके साथ ही कुंडली में मंगल की अनुकूलता व्यक्ति को अच्छा खिलाड़ी भी बनाती है.


सोमवार 24 फरवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे. मंगल के मार्गी होने के प्रभाव से कुछ राशि वालों को इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं कुछ को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिष से जानते है मंगल के इस परिवर्तन का कन्या राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


मंगल मार्गी का कन्या राशि पर असर (Mangal Margi For Kanya Rashi 2025)



  • मंगल कन्या राशि के तीसरे भाव और नौवें भाव के स्वामी होकर दसवें भाव में मार्गी होंगे. बिजनेसमैन के लिए समय अनुकूल है. इस समय आप अपने पुराने सभी अटके काम पूरे करेंगे. कामकाजी पेशेवर समय (Working Professional Time) की अहमियत समझें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • पारिवारिक जीवन के लिहाज से मंगल का मार्गी होकर आपके लिए एक नए सवेरे की तरह साबित होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लेवल के साथ ही किसी उच्च शिक्षा competitive में काम ले सकेंगे.

  • मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सावधान और सतर्क रहें.


ये भी पढ़ें: Mangal Margi Leo Rashifal 2025: मंगल मार्गी का सिंह राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.