(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mangal Uday 2024: धनु राशि में उदय होंगे मंगल, इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ
Mars Rise in Sagittarius 2024: ज्योतिष में मंगल को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल का धनु राशि में उदय कुछ राशियों को विशेष लाभ दिलाने वाला है.
Mars Transit: ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष में मंगल ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. मंगल ग्रह 16 जनवरी 2024 को धनु राशि में उदय होंगे. ज्योतिष में मंगल को गतिशील और शक्तिशाली ग्रह माना गया है. धनु राशि में मंगल के उदय होने के कई राशियों को बेहद सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का उदय बेहद शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. इसके प्रभाव से आप अपने हर काम में सफल रहेंगे. शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी. दोस्तों और परिवार वालों के साथ आपके संबंध बहुत मजबूत बनेंगे. छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इन राशि के लोगों को कई नए अवसर मिल सकते हैं. मंगल का उदय आपके लिए काफी फलदायी साबित होगा.
सिंह राशि (Leo)
मंगल उदय के दौरान आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर पाने में सफल रहेंगे. खास तौर से छात्रों के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहेगा. आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. घर वालों के साथ आपको संबंध पहले से ज्यादा बेहतर बनेंगे. इस राशि के लोग व्यापार में खूब मुनाफा कमाएंगे. इन राशि के लोगों को ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत स्थिति में रहेगी. करियर में तरक्की करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का उदय बहुत अच्छा रहेगा. इस दौरान आपको साहस,शक्ति,आत्मविश्वास और उच्च ऊर्जा का अनुभव होगा. इस दौरान आप अपने करियर से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं. आपको कई प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. इन राशि के लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपका पारिवारिक जीवन भी बहुत अच्छा रहेगा. इन राशि के लोगों को आय बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
तुलसी से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं कंगाली, आता है दुर्भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.