Mars Tansit 2024: मंगल का गोचर जल्द ही होने वाला है. मंगल (Mars) ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. 15 मार्च, 2024 शुक्रवार को मंगल ग्रह मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 15 मार्च को शाम 6.22 मिनट पर मंगल का गोचर होगा.
इसके बाद मंगल का अगला गोचर मीन राशि में 23 अप्रैल को होगा. मंगल 39 दिन कुंभ राशि में रहेंगे. कुंभ राशि में पहले से शनि विराजमान हैं और शुक्र ग्रह भी इसी राशि में बैठे हुए है. शुक्र ग्रह 7 मार्च से कुंभ राशि में विराजमान हैं.
15 मार्च को मंगल के गोचर के बाद कुंभ राशि में मंगल, शनि और शुक्र इन तीनों ग्रहों की युति हो रही है. शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान हैं, वहीं शनि की राशि में मंगल और शुक्र के आने से कई राशियों को फायदा होने वाला है. आइये जानते हैं किन 4 राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए यह युति कई मायनों में फायदा करा सकता है. इस युति से धनशक्ति राजयोग बनता है. इस राजयोग से व्यक्ति ही हर समस्या दूर हो जाती है. मेष राशि वालों को इस दौरान किसी भी काम में फायदा हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय शानदार है. मंगल, शनि और शुक्र की युति से वृषभ राशि वालों को फायदा मिल सकता है.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए यह समय उत्तम रहेगा. इस दौरान तुला राशि वालों का भाग्यउदय होगा. तुला राशि वालों को सम्मान और पहचान मिल सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए युति बहुत शानदार साबित होगी, इस राजयोग से आपकी दिक्कतें दूर हो सकती है. आप इस दौरान किसी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं.
2024 में कब और कितने ग्रहण लगने जा रहे हैं, होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.