(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mercury Retrograde 2024: सिंह राशि में अगस्त के पहले वीक बुध ग्रह होंगे वक्री, इन राशियों को होगा बंपर लाभ
Mercury Retrograde 2024: बुध ग्रह (Mercury) जल्द ही सिंह राशि (Leo) में बदलेंगे अपनी चाल, बुध की वक्री (Budh Vakri) चाल इन राशियों को बना सकती है मालामाल, जानें लकी राशियां जिनको होगा इससे लाभ.
Mercury Retrograde 2024: अगस्त के महीने का आगाज हो गया है. अगस्त का महीना इन राशियों के लिए रहने वाला है शानदार, क्योंकि अगस्त के महीने में यह राशियां हो जाएगी मालामाल. ग्रह गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ता है.
अगस्त के महीने की शुरुआत में सिंह राशि में होगा बड़ा परिवर्तन. बुध सिंह राशि में विराजमान है. बुध का यह गोचर 19 जुलाई, 2024 शुक्रवार के दिन हुआ था. ग्रहों के राजकुमार बुध 5 अगस्त, 2024 सोमवार को 10.25 मिनट में सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे. बुध अगरले 24 दिनों तक वक्री अवस्था में रहेंगे.
बुध के सिंह राशि में वक्री होने से इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ. जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी राशियां जो बुध की चाल बदलने के बाग मालामाल हो जाएगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए अगस्त के अगले 24 दिन बहुत शानदार रहेंगे. बुध के वक्री होने से वृषभ राशि वालों के बहुत से काम पूरे होंगे. इस दौरान अगर आप लंबे समय से जॉब की तलाश में लगे हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी होगी. आपका व्यवहार लोगों को पसंद आएगी और आपके काम बनेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को बुध की वक्री चाल फायदा करा सकती है. अगर आप लंबे समय से विदेश से अपना कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा जल्द पूरी होगी. किसी भी काम को शुरु करने से पहले बड़ों का आशीर्वाद और सलाह अवश्य लें.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए बुध की वक्री राशि शानदार साबित हो सकती है. बिजनेस करने वालों के लिए यह शानदार समय है. बिजनेस में आपको फायदा होगा. आपकी मधुर वाणी लोगों को आकृषित करेगी. अगर आप पढ़ाई या टीचिंग से जुड़े हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat 2024: सावन प्रदोष व्रत कब? पूजा, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और सामग्री यहां जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.