Mercury Transit 2023: बुध ग्रह शिक्षा, वाणिज्य,  भाषण, लेखन, कम्युनिकेशन स्किल, बुद्धि, ज्ञान और छोटे भाई बहनों आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं. इस ग्रह के कुंडली पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति बुद्धिमान और अपनी भाषा शैली का सटीकता से प्रयोग करने वाला बनता है. बुध कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच ग्रह के होते है. बुध की मित्रता सूर्य, शुक्र और राहु के साथ हैं तो वहीं चंद्रमा को ये अपना शत्रु मानते है. 


इस बार बुध 25 जुलाई 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सिंह राशि में रहने से कुछ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के साथ साथ बिजनेस पर बहुत ही अच्छा इफेक्ट दिखने को मिलेगा. हर क्षेत्र में सफलता भी पा सकते हैं. बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से आप आपनी राशि उपाय कर सकते हैं.

मेष राशि (Aries)
बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करे. कोढ़ी या अंगहीन को खाना खिलाएं.



वृषभ राशि (Taurus)
बुधवार को 11 नारियल की माला बनाकर भगवान गणेश जी को अर्पित करे व अपनी जेब या बटुए में हरे रंग का रुमाल रखें. श्री गजेंद्र मोक्ष का पाठ व जरुरतमंदों को भोजन दान करने से बुध से सम्बधित समस्याए दूर होगी. 


मिथुन राशि (Gemini)
घर में बुध यंत्र स्थापित करें व केसर मिले दूध से अभिषेक करें जिससे बुध मजबुत होगा. पक्षियों को दाना, गाय और कुत्ते को कुछ न कुछ खिलाया करें. 


कर्क राशि (Cancer)
हर बुधवार श्री गणेश जी को पान अर्पित करें व जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें. अपने पिता जी को हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें जिससे बुध से सम्बधित समस्या दूर होगी. 


सिंह राशि (Leo)
बुध ग्रह को मजबुत करने के लिए यज्ञ और हवन करें और गणेश जी को केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. बुधवार के दिन पक्षियों का जोड़ा आजाद करें.  


कन्या राशि (Virgo)
बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं व “ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करने से बुध से सम्बधित समस्याए दुर होगी. पीपल को जल दें और उसके नीचे दिया जलाएं.


तुला राशि (Libra)
बुधवार के दिन नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें. साथ ही माता की कपूर से आरती करें. छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुधवार दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और किन्नर को दान करें साथ ही आपको पन्ना रत्न सोने की अंगूठी में जड़वा कर दाहिने हाथ की कनिष्ठिका उंगली में धारण करना चाहिए.


धनु राशि (Sagittarius)
बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं. और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें. हरा रुमाल, चुन्नी, या सूट किसी किन्नर को दें.


मकर राशि (Capricorn)
बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें व पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं. हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं.


कुंभ राशि (Aquarius)
बुधवार के दिन बुध के ऊँ बुं बुधाय नमः मत्र का 1 माला जाप करे व हरे रंग की चूड़ियां या कंगन अपनी बहन, बुआ जी या बेटी को भेंट में देंने से बुध मजबुत होगा. बुध के हानिकारक प्रभावों को दूर करने के लिए गाय की सेवा करें.


मीन राशि (Pisces)  
बुधवार के दिन श्री गणेश के मंदिर में दूर्वा व लाल पुष्प श्री गणेश को अर्पित कर वहीं बैठकर ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र की 13 जाप करने के पश्चात् थोड़ी सी दूर्वा व लाल पुष्प घर ले आएं एवं पुजन कक्ष में रखेने से बुध मजबुत होगा. अपनी बुआ या मौसी को उनकी पसंद की चीजें भेंट करें.