Budh Gochar, Mercury Transit 2023: आज 25 जुलाई को बुध ग्रह कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेंगे. जिसका शुभ फल इन 4 राशियों को मिलेगा. इन चार राशि वालों को इस समय होने वाला है अद्भुत लाभ.


बुध गोचर 2023 डेट (Mercury Transit Date)



  • बुध गोचर सिंह राशि   25 जुलाई 2023

  • बुध सिंह राशि में वक्री (उल्टी चाल) 24 अगस्त 2023

  • बुध सिंह राशि में मार्गी (सीधी चाल) 16 सिंतबर 2023

  • बुध कन्या राशि में गोचर  1 अक्टूबर 2023



मिथुन राशि (Gemini)- बुध का गोचर मिथुन राशि वालों को बिजनेस मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइडर बिजनेस के लिए न्यू ट्रेडिंग और इनकम इन्वेस्टर के अवसर प्रदान होंगे. आपकी बौद्धिक क्षमता में सुधार होगा. जो आपकी पर्सनालिटी को और ग्रूम करेगी. आपके द्वारा की गई रिसर्च अब रिजल्ट देगी व आपको रिसर्च सेंटर से कॉल भी आ सकता है. आपका इमानदार स्वभाव आपको वर्कप्लेस पर आपको शुभ लाभ देगा.


सिंह राशि (Leo)- बुध का गोचर सिंह राशि मेंं हो रहा है. बुध ग्रह व्यापार, बैकिंग, राइटिंग, मोबाइल नेटवर्किंग से संबंधित है तथा इन फिल्ड से जुड़े लोगों को अच्छा प्रोफिट मिलेगा. आपकी एकाग्रता में सुधार होगा जिससे आप हर काम को जल्दी से जल्दी सम्पन्न कर पाएंगे. स्वभाव में शालीनता का संचार होगा. आपकी बुआ, बहिन व मौसी से संबंधों में सुधार होंगे. जिससे पारिवारिक कलह समाप्त होगी.


तुला राशि (Libra)- बुध का गोचर तुला राशि वालों के लिए एकाउंटिगं, सॉफ्टवेयर, पॉलिटिक्स टीचिंग से जुडे़ लोगों के लिए यह गोचर अच्छे रिटर्न देगा. एडवोकेट, एडवाइजर, रीसर्चर ओरिएंटेड प्रोफेशन में अर्निंग बढ़ेगे जिससे धन की समस्या कम होगी. स्टूडेंट्स कम्युनिकेशन टॉपिक पर डिबेट करें अच्छे परिणाम मिलेंगे.


धनु राशि (Sagittarius)- बुध का गोचर धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बिजनेस में फंड्स की परेशानी हो सकती है. लेकिन आप इसको अच्छे से झेल लेंगे. आप अपनी कंपनी को आगे लेजाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे. जितना हो सके मनी फ्लो पर कंट्रोल करें. आपको वर्कस्पेस पर कोई सेमिनार होस्ट करने का मौका मिल सकता है. जिसका मुख्य कारण आपका गुड कम्युनिकेशन होगा. स्टूडेंट्स अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Sawan Dream: सावन में दिखे ऐसे सपने तो न करें अनदेखा, छिपे होते हैं कई संकेत









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.