Budh Gochar 2023: बुध गोचर में धनु राशि वाले कर सकते हैं जॉब चेंज, जानें राशिफल
Budh Gochar 2023: बुध ग्रह को बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय का कारक माना है.7 जून को बुध ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर 12 राशियों पर पड़ेगा,आइये जानते हैं धनु राशि के जातकों पर बुध गोचर का असर
![Budh Gochar 2023: बुध गोचर में धनु राशि वाले कर सकते हैं जॉब चेंज, जानें राशिफल mercury transit 2023 know impact of budh gochar in Sagittarius zodiac signs horoscope news in hindi Budh Gochar 2023: बुध गोचर में धनु राशि वाले कर सकते हैं जॉब चेंज, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/c538ea424728325abdf7e2ecdf9cf1a51685962407889660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: बुध ग्रह 7 जून को वृषभ राशि में गोचर करेंगे, बुध ग्रह वृषभ राशि में 24 जून तर रहेंगे इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, 9 ग्रहों में बुध को राजकुनार का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि के कारक है. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध का ये गोचर धनु राशि के जातकों पर क्या असर डालेगा आइये जानते हैं.
धनु राशि ( Sagittarius)-
- बुध 7वें व 10वें हाउस के स्वामी होकर 6th हाउस में विराजमान है.
- नौकरी में बदलाव और नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. अगर आप जॉब चेंज का सोच रहें हैं तो आपकी इच्छा इस दौरान पूरी होने की पूरी संभावना है.
- इनकम को लेकर यदि परेशान थे तो उसमें इस दौरान इजाफा हो सकता है. आपकी सैलरी बढ़ने के पूरे चांस है. जल्द ही आपका प्रमोशन होगा, जिससे आपको और आपके परिवार को फायदा होगा.
- अपने लवमेट या किसी प्रिय से अचानक उपहार भी मिल सकता है. आपको अपने लव पार्टनर से जल्द ही मिलने वाला है कोई सरप्राइज, जिसे लेकर आप बहुत उत्साहित रहेंगे.
- अपनी तार्किक बातों से अपने विरोधियों को भी आप इस दौरान परास्त कर सकते हैं.
- मामा या मामी से सहयोग के साथ-साथ लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. परिवार वालों का सहयोग आपको प्राप्त होगा, जिसका इंताजर आप लंबे समय से कर रहें हैं.
- माता-पिता को बच्चों की सेहत का ख्याल रखना होगा. बच्चे आप का एक मात्र सहारा है, उनके खान-पान और उनकी सेहत का विशेष ख्याल रखें.
उपाय- हर बुधवार श्री गणेश जी को पान अर्पित करें व जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें. अपने पिता जी को हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें जिससे बुध से सम्बधित समस्या दूर होगी.
ये भी पढ़ें
इन लोगों के लिए नया सप्ताह शुभ, किन्हें रहना होगा सावधान? जानें साप्ताहिक अंक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)