Budh Gochar 2024: ग्रहों में युवराज कहे जाने वाले बुध ने 1 फरवरी को धनु राशि की यात्रा समाप्त कर मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. मकर राशि में बुध 20 फरवरी तक गोचर करेंगे. इसके बाद कुंभ राशि में चले जाएंगे. बुध के राशि परिवर्तन का युवाओं और व्यापार जगत पर सीधा प्रभाव पड़ता है.  बुध ने 1 फरवरी को धनु राशि की यात्रा समाप्त कर मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. यह 20 दिन तक मकर में रहने के बाद 20 फरवरी को शनि के ही दूसरे घर कुंभ में गोचर करेंगे. 


ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी हैं. बुध सूर्य का निकटतम ग्रह है. बुध ग्रह को बुद्धि का प्रदाता भी कहा गया है. बुध ग्रह के लक्षण की बात करें तो यह व्यक्ति में बुद्धि, विवेक, हाजिर जवाबी और हास्य-विनोद का प्रतिनिधित्व करता है. यह एक शुभ ग्रह है लेकिन कुछ स्थितियों में बुध अशुभ ग्रह में बदल सकता है. बुध कम्युनिकेशन का ग्रह है. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं. बुध व्यापार के देवता तथा व्यापारियों के रक्षक हैं. बुध चन्द्र और तारा के पुत्र है. बुध सौरमंडल के ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है. बुध के हाथों में तलवार, ढाल, गदा तथा वरमुद्रा धारण की हुई है.


मकर राशि में त्रिग्रही योग: 1 फरवरी को बुध धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं 5 फरवरी को पराक्रम और साहस के ग्रह मंगल अपनी उच्च राशि मकर में और 12 फरवरी को सुख, वैभव, रोमांस के कारक ग्रह शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस प्रकार मकर राशि में त्रिग्रही योग बनेगा.


बुध राशि परिवर्तन का प्रभाव


बुध के राशि परिवर्तन से लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. बड़े देशों के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बढ़ेगा. बड़े एग्रीमेंट या बिजनेस समझौते होने के योग बन रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन बढ़ेगा. कुछ देशों की करंसी मजबूत होगी तो वहीं कुछ बड़े देश नई व्यापारिक रणनीति पर काम शुरू कर सकते हैं. बुध के प्रभाव से शेयर बाजार में स्थिरता के साथ-साथ खाद्यान्न वस्तुओं के भाव में स्थिरता एवं मूल्य वृद्धि रुकेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय शिक्षा ग्रहण के लिए श्रेष्ठ रहेगा. मौसम में भी सुखद बदलाव होगा. सेहत के नजरिये से लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ सब्जियों की पैदावार ज्यादा होने से किसानों को फायदा होगा. औद्योगिक क्षेत्र में भी ज्यादा उत्पादन होने से भाव में स्थिरता आने से लोगों को फायदा होगा.


बुध ग्रह के उपाय


बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए. बुधवार के दिन गणपति को सिंदूर चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है. पालक का दान करे. बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे.


आइए जानते हैं बुध के गोचर का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव


मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए यह फलदायी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय शुभ रहेगा. बुध आपकी वैचारिक क्षमता का भी विकास करेगा और आप हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. इस दौरान आप अपने प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.


वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहने वाला है. इस दौरान घर में खुशनुमा माहौल रहेगा और परिवार की स्थिति देखकर आप प्रसन्न रहेंगे. इस अवधि में माता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे और वह आपके लिए भाग्यशाली साबित होंगी.


मिथुन राशि (Gemini): यह गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा और इस दौरान आपके जीवन में अच्छी चीजें भी होंगी. आप अपने पार्टनर के साथ मृदुभाषी रहेंगे. आप अधिक से अधिक ऐसी गतिविधियों में शामिल होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी.


कर्क राशि (Cancer):  इस गोचर के दौरान आप अपने कार्यस्थल पर प्रदर्शन का दबाव महसूस कर सकते हैं. तनाव दूर करने के लिए आपको आराम करने की सलाह दी जाती है. कुछ कार्यों में विलंब होने से परेशानी होगी. लेकिन आपको कड़ी मेहनत और लगातार मेहनत करने की जरूरत है. धन हानि के योग हैं. किसी को पैसा उधार देने से बचें. 


सिंह राशि (Leo): इस गोचर के दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. यह समय आपके मनोरंजन और व्यवसाय की प्रगति के लिए अनुकूल रहेगा. आपके प्रयास फायदेमंद हो सकते हैं, इसलिए अपने प्रयासों में कमी न आने दें.


कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर आर्थिक इच्छाओं को पूरा करने में मदद करेगा. आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों की समस्या का समाधान होगा और शुभचिंतक आपका सहयोग करेंगे. शारीरिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने उत्साह और मन की शांति बनाए रखें.


तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता और कौशल की सराहना होगी. इस अवधि में आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन छोटी यात्राएं आपको अच्छे परिणाम देगी. आपको अपने वित्त में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए इस गोचर के दौरान आय संचय करना बहुत आसान होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप अपनी जिम्मेदारियों को बहुत आसानी से पूरा कर पाएंगे. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने निवेश की योजना सावधानी से बनाएं.


धनु राशि (Sagittarius): अच्छे काम के लिए आपकी सराहना हो सकती है. अपना सर्वश्रेष्ठ करते रहें, पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. छात्रों के संचार कौशल और तर्क शक्ति में वृद्धि होगी. इससे आपको दूसरों से जुड़ने में मदद मिलेगी. आप अपनी शंकाओं को दूर करने और अवधारणाओं को समझने में सक्षम होंगे.


मकर राशि (Capricorn): इस गोचर के दौरान आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे. विरोधियों का डटकर सामना करने का साहस प्राप्त होगा, क्योंकि वे आपको नीचे खींचने में काफी सक्रिय रहेंगे. आप इस अवधि के दौरान बहुत ही आत्मविश्वासी और विनम्र रहने वाले हैं और इस गोचर में वित्तीय लाभ के संकेत हैं.


कुंभ राशि (Aquarius): इस गोचर के दौरान निजी जीवन बेहतरीन रहेगा और बीते दिनों की कुछ समस्याओं का समाधान हो सकता है. इस पूरे समय में आपके निजी जीवन को बढ़ावा मिलेगा. कुछ बेचैनी सिरदर्द का कारण हो सकती है.


मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों को इस गोचर के दौरान कोई नई नौकरी मिलने या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की प्रबल संभावना है. हालांकि आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है. आप जो भी काम करने जा रहे हैं उसके लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है.


ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर नदी स्नान नहीं कर सकते तो न हों निराश, घर पर स्नान से भी मिलेगा पुण्य, जानिए विधि










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.