Budh Gochar 2023: मकर राशि वालों को सेहत का रखना होगा ध्यान, जानें बुध गोचर राशिफल
Budh Gochar 2023: बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना है.7 जून को बुध ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर 12 राशियों पर पड़ेगा,आइये जानते हैं मकर राशि के जातकों पर बुध गोचर का असर
Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: 9 ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि के कारक है. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 7 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध का ये गोचर मकर राशि के जातकों पर क्या असर डालेगा आइये जानते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
- बुध छठे व 9वें हाउस के स्वामी होकर 5वें हाउस में विराजमान है.
- स्टुडेंट्स की एकाग्रता में कमी की समस्या ज्यादा हो सकती है. बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की जरुरत है, वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से आपको बचकर रहना होगा. हो सकता है वो आपके लिए कोई प्लान बना रहें हो, जिससे आपको आगे चल कर दिक्कतें आएं.
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स को अधिक मेहनत करने की जरुरत है, अगर लापरवाही बरतेंगे तो आने वाले समय में आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा.
- संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानियां आ सकती हैं. बच्चों का अच्छे से ध्यान रखें और बाहर का खान-पीना बच्चों को ना दें.
- खेलकूद में हिस्सा लेते हैं तो आपको सुरक्षा के लिए बनी हर वस्तु का उपयोग करना चाहिए नहीं तो किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
- बिजनेस में मार्केट में कंपटीशन को परास्त करते हुए आप आगे बढ़ेंगे और आपके काम की तारीफ होगी. जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
उपाय- घर में बुध यंत्र स्थापित करें व केसर मिले दूध से अभिषेक करें जिससे बुध मजबुत होगा. पक्षियों को दाना, गाय और कुत्ते को कुछ न कुछ खिलाया करें.
ये भी पढ़ें
इन लोगों के लिए नया सप्ताह शुभ, किन्हें रहना होगा सावधान? जानें साप्ताहिक अंक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.