Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: 9 ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि के कारक है. 07 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करने लगेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में विचरण करने लगेंगे. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध का ये गोचर मिथुन राशि के जातकों पर क्या असर डालेगा आइये जानते हैं.


मिथुन राशि (Gemini)-



  • बुध पहले व चौथे हाउस के स्वामी होकर 12वें हाउस में विराजमान है. 

  • दिमाग से स्ट्रॉन्ग बने रहें इसके लिए आपको अच्छे लोगों की संगति में रहना चाहिये और प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़नी चाहियें. जिससे आपका दिमाग तेज हो और आपके अच्छे ख्याल आए.

  • जो बच्चे बाहर यानि विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं उनकी विदेश में एजुकेशन पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है जिससे आपका ज्ञान बढ़ें.

  • फाइनेंस की बात करें तो आपके खर्चें जरुरत से ज्यादा होंगे जिससे आपकी दिक्कतें बढ़ेगी और आप अपने खर्चों को चाह कर भी रोक नहीं पाएंगे.

  • समस्याओं को सुलझाने के लिए आपको माता और परिवार का साथ मिलेगा.माता-पिता का मार्ग दर्शन आपके काम आएगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.

  • विदेश में बिजनेस और ट्रांसपोर्ट का काम करने वालों के लिए समय शुभ और लाभदायक बना हुआ है. 

  • हेल्थ को लेकर भी आपको सावधान रहने की जरुरत है. एलर्जी की समस्या हो सकती है.

  • एक्सपेंस पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है. अन्यथा बजट खराब हो सकता है. 


उपाय- बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें व पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं. हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं.


ये भी पढ़ें: Strawberry Moon 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आज होगा चांद का सबसे अनोखा दीदार, आसमान में दिखेगा अद्भुत 'स्ट्रॉबेरी मून'








Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.