Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: 9 ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि के कारक है. कुंडली में यह अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 07 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध वृषभ राशि में गोचर करने लगेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. आइये जानते हैं बुध गोचर सिंह राशि पर क्या असर डालेगा.


सिंह राशि (Leo)-



  • बुध दूसरे व 11वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजमान हैं. 

  • नौकरी कर रहें जातकों को मिटिंग्स में अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त होगा. आप अपनी बात को खुलकर लोगों के सामने रख पाएंगे. आपकी बात का लोग सम्मान करेंगे और आपको समझने की कोशिश करेंगे.

  • नया कारोबार शुरु करने के लिये भी यह समय अच्छा है. आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे और नए लोगों से मुलाकात के बाद नई रास्ते खुलेंगे.

  • स्टुडेंट्स के लिए समय आगे बढ़ने और योग्यता साबित करने का है. पढ़ाई के माध्यम से आपकी तरक्की संभव है. पढ़ाई मन लगाकर करें. आपना ध्यान पढ़ाई से भटकाएं नहीं.

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टुडेंट्स के लिए भी समय की अनुकूलता बनी हुई है. आपके रिजल्ट मन मुताबिक आएंगे जिससे घर वाले आपका साथ देंगे और आपसे काफी खुश नजर आएंगे.

  • फैमिली के लोगों के साथ मिलकर धन के सही प्रबंधन की बात कर सकते हैं. पैसे को सही जगह पर लगाएंगे. जिससे आपको लाभ मिलेगा.

  • मेहनत की तुलना में लाभ कुछ कम ही रहेंगे. काम की अधिकता रहने से अपने लव लाइफ को समय नहीं दे पायेंगे. जिसमें खटास आ सकती है. अपने गुस्से पर कंट्रोल बना कर रखें.


उपाय- बुधवार दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और किन्नर को दान करें.


Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.