Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: 9 ग्रहों में बुध को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि के कारक है. कुंडली में यह अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 07 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध वृषभ राशि में गोचर करने लगेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. आइये जानते हैं बुध गोचर कन्या राशि पर क्या असर डालेगा.


कन्या राशि (Virgo)-



  • बुध पहले व 10वें हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में विराजमान है.

  • धन के मामलों में मजबूती बनी रहेगी.आपकी आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाएगा. धन लाभ होने के पूरे चांस हैं और आपकी दिक्कतें समाप्त होने की पूरी संभावना है.

  • आपकी रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी और आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और आपको सफलता मिलेगी. अच्छे परिणाम मिलने के चांस है.

  • पैतृक बिजनेस में आपस में सब एक दूसरे का सहयोग करेंगे, जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें इस दौरान काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे. जॉब और वर्कस्पेस पर लोगों को अच्छे रिजल्ट मिलने की संभावना है.

  • घर, नौकरी और शिक्षा सभी जगह निर्णय लेने और प्रयास करने की शक्ति बढ़ेगी तथा आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी काफी मजबूत रहेगी.

  • पिता का खराब स्वास्थ्य मानसिक अशांति दे सकता है. आपको पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहिए.

  • यात्राओं के लिहाज से बुध का यह गोचर अच्छा नहीं है, बिजनेस यात्रा से लाभ और पर्सनल पर्यटन के लिए प्रतिकूल रहेगा. 


उपाय- बुधवार के दिन नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें. साथ ही माता की कपूर से आरती करें. छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं.


Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.