Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: 07 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करने लगेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में विचरण करने लगेंगे. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. बुध का ये  गोचर वृषभ राशि के जातकों पर क्या असर डालेगा आइये जानते हैं.


वृषभ राशि (Tauras)-



  • बुध दूसरे व 5वें हाउस के स्वामी होकर पहले हाउस में विराजमान हैं. 

  • बुध का गोचर हेल्थ के हिसाब से अच्छा रहेगा. लेकिन भी आप अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरुरत है. अपने खान-पान का ध्यान रखें. बिना वजह बाहर का खाना ना खाएं.

  • बुद्धि और मेहनत से कठिन लक्ष्य भी प्राप्त होंगे. अगर आपने अपनी जिंदगी में ऊंचे सपने देखें हैं तो उनको पूरा करने का सबसे उत्तर समय है.

  • जॉब में सहयोगियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. वर्कस्पेस में आपके अपने सहयोगियों के साथ अच्छी निभेगी. इसीलिए आप काम के साथ-साथ अपने सहयोगियों का साथ भी दें.

  • स्टुडेंट्स का ध्यान भटका हुआ रहेगा, पढ़ाई करते समय एकाग्रता की कमी बनी रहेगी. अपना ध्यान पढ़ाई में बना के रखें, इधर-उधर की बातों पर ध्यान कम दें, पढ़ाई में एकाग्रता बना के रखें.

  • फाइनेंशियल पोजीशन पर नजर डालें तो अनचाहे खर्चों को रोकने की जरुरत है. 12वें हाउस में गुरु-राहु की युति. जरुरत से ज्यादा खर्चे आप हानि पहुंचा सकते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखें.

  • मैरिड लाइफ में सूर्य का प्रभाव 7वें हाउस पर रहेगा, ऐसे में अहम को रिश्तों के मध्य ना आने दें. अंहकार आपने लिए खतरनाक है.



उपाय- बुधवार के दिन बुध के ऊँ बुं बुधाय नमः मत्र का 1 माला जाप करे व हरे रंग की चूड़ियां या कंगन अपनी बहन, बुआ जी या बेटी को भेंट में देंने से बुध मजबुत होगा. बुध के हानिकारक प्रभावों को दूर करने के लिए गाय की सेवा करें.


ये भी पढ़ें: Strawberry Moon 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आज होगा चांद का सबसे अनोखा दीदार, आसमान में दिखेगा अद्भुत 'स्ट्रॉबेरी मून'








Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.