Mithun Sankranti Date 2023: हिंदू धर्म में सूर्य देव को देवता के रूप में पूजा जाता है. भक्तजन बहुत ही श्रद्धाभाव से इनकी उपासना करते हैं. सूर्य को सौरमंडल का राजा कहा जाता है. ज्योतिष में सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. सूर्य 15 जून को यानी आज मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस ज्योतिष घटना को मिथुन संक्रांति कहा जाता है.


देश के कई हिस्सों में मिथुन संक्रांति पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. दक्षिणी भारत में मिथुन संक्रांति को मिथुन संक्रमणम, केरल में मिथुनम, पूर्वी हिस्से में आषाढ़ और उड़ीसा में इस पर्व को राजा परब कहा जाता है. उड़ीसा में इस त्यौहार की शुरुआत चार दिन पहले से हो जाती है. वहां इस दिन धरती मां की पूजा की जाती है.   


मिथुन संक्रांति पर करें ये उपाय        


मिथुन संक्रांति के दिन किए गए उपायों से सूर्य देव जल्द प्रसन्न होते हैं. मिथुन संक्रांति के दिन सुबह-सवेरे सूर्य से पहले स्नान करके उगते हुए सूर्य की आराधना करनी चाहिए. धूप दिखाने के बाद उनकी आरती करें और सूर्य देव को प्रणाम करने के बाद 7 बार परिक्रमा करें. आज के दिन सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने के लिए गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. 


आज के दिन हरे रंग के कपड़ों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. आज के दिन व्रत रखना चाहिए. अगर आप व्रत नहीं भी रख रहे हैं तो आज के दिन नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. पालक और मूंग की दाल का दान करना फलदायी रहता है. ऐसा करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर होती हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन के दिन भगवान सूर्य की उपासना तांबे की थाली और लोटे से करनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें


15 जून को नीम करोली बाबा के कैंची धाम का स्थापना दिवस, जानें कब और कैसे हुई इसकी स्थापना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.