Pischach Yog: विनाशकारी पिशाच योग 50 दिन तक बरपाएगा कहर, इन 3 राशियों पर होगा भयंकर असर
Pishach Yoga: 30 साल बाद मीन राशि में शनि और राहु की युति बनने जा रही है. मार्च से मई तक पिशाच योग का कहर राशियों पर बरसेगा. जानें किन राशियों को रहना होगा बेहद सर्तक, क्या होगा इसका असर.

Pishach Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण कई अशुभ योग बनते हैं जैसे प्रेतबाधा योग, कालसर्प योग, दरिद्र नारायण योग आधि, इन्हीं में से एक है पिशाच योग.
नाम से ही स्पष्ट है पिशाच यानी बेहद खतरनाक योग. जिन लोगों की राशि पर पिशाच योग का प्रभाव पड़ता है उनका जीवन तहस-नहस हो सकता है, क्योंकि ये चांडाल और कालसर्प योग से भी ज्यादा पीड़ा देता है. पिशाच योग के कारण आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है. व्यक्ति के अच्छे कार्य भी बिगड़ जाते हैं. अप्रिय घटनाएं होने लगती है.
50 दिन तक रहेगा पिशाच योग का आतंक
पिशाच योग शनि और राहु की युति से बनता है. इस साल 29 मार्च और शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. यहां पहले से ही राहु विराजमान हैं. ऐसे में राहु और शनि की युति 18 मई 2025 रहेगी. 50 दिन तक पिशाच योग कहर बरपाएगा.
बेहद सतर्क रहें ये राशियां
सिंह राशि - शनि और राहु की युति सिंह राशि वालों के 8वें भाव में होगी. ऐसे में आपको जॉब में धन और पद दोनों की हानि हो सकती है. अधिकारी से रिश्तों में खटास आ सकती है जिसका असर काम पर भी देखने को मिलेगा. पारिवार में कोई बड़ा विवाद जन्म ले सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपको नुकसान पहुंचा सकता है. कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है. पाई-पाई की बचत करें.
मीन राशि - मीन राशि के जातकों को शनि-राहु की युति 50 दिन तक तंग कर सकती है. शनि गोचर के बाद इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा. पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. लव लाइफ में भी तकरार के कारण दरार पड़ सकती है. सेहत की बात करें तो पैरों और घुटनों में अहनीय दर्द तनाव का कारण बनेगा. कारोबार में किसी भी तरह की नई डील न करें.
मिथुन राशि - शनि-राहु मिथुन राशि वालों के लिए 10वें भाव में गोचर करेंगे. क्रोध पर काबू रखें नहीं तो विवाद जेल तक भी जा सकता है. शत्रुओं से थोड़ा बचकर रहें, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए विरोधी कई हथकंडे अपना सकता है. काम का बोझ बढ़ेगा. कोई अपना ही आपको धोखा दे सकता है, आंख मूंदकर किसी पर भरोसा न करें. जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपको परेशानी में ला सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

