Budh Asta 2024: बुध अस्त हो रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार 14 सितंबर 2024 को सिंह राशि में बुध ग्रह अस्त हो रहा है. अस्त होते ही बुध की पावर में कमी आ जाएगी. बुध के खराब फल देखने को मिल सकते हैं. बुध अस्त का किन राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ने जा रहा है, जानते हैं.
मेष राशि- आपके पंचम भाव में बुध का अस्त होना इस बात का संकेत करता है कि प्रेम के मामले में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है. शेयर मार्केट में सक्रिय हैं तो स्टॉक का चयन बहुत ही सोच समझकर करना होगा. यदि आप कंसल्टेंसी करते हैं तो ये समय आपके लिए चुनौती भरा हो सकता है. संतान को लेकर कुछ चिंताएं बढ़ सकती हैं. शिक्षा और करियर में मनचाहे परिणाम पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा.
कर्क राशि- आपके धन भाव यानि दूसरे भाव में बुध के अस्त होने से आपके वित्तीय लाभ बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं. लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी. इस समय किसी भी क्लाइंट को नाराज न करें. उससे मीठा बोलें. संबंध खराब करने से कुछ नहीं होगा. कर्ज को चुकाने में दिक्कत आ सकती है. लोन की ईएमआई चुकाने में दिक्कत आ सकती है. बैंक बैलेंस घट सकता है. ये समय आपके साहस की परीक्षा का है. याद रखें रात के बाद दिन जरूर आता है.
तुला राशि- भाग्य के भाव में बुध का अस्त होना, भाग्य में कमी ला सकता है. यानि उन कामों में किसी प्रकार की रूकावट आ सकती है, जिससे आपको काफी उम्मीदें है. लव रिलेशनशिप में भी दिक्कत दिखाई दे रही है. बिजनेस करते हैं तो किसी नई डील को फाइनल होने में समय लग सकता है. धन का व्यय अधिक होगा. बेहतर यही होगा कि इस महीने विशेष स्ट्रेटजी पर काम करें. बैकअप प्लान का भी बैकअप प्लान तैयार रखें.
कुंभ राशि- आपके नवम भाव में बुध अस्त हो रहे हैं.बुध का अस्त होना आपकी तर्किक शक्ति को कम कर सकता है. जिस कारण आप दूसरों के विचारों से बिना सोचे समझे और अपना दिमाग लगाएं प्रभावित होने लगेंगे. बेहतर यही होगा कि अपनी बुद्धि विवेक का प्रयोग करें. नहीं तो आपको कोई ठग सकता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट करते समय सावधानी बरतें नहीं बिना वजह आप ट्रोल हो सकते हैं या किसी मुसीबत में फंस सकते हैं.