Rahu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का विशेष महत्व माना जाता है. हर ग्रह निश्चित समय पर अपनी राशि बदलता है. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन को गोचर कहा जाता है. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो इसक प्रभाव सभी जातकों के जीवन पर पड़ता है. राहु 30 अक्टूबर को गोचर करने वाले हैं. राहु को एक ऐसा ग्रह माना जाता है जो जीवन में परेशानियां बढ़ाने का काम करता है.
राहु महाराज 30 अक्टूबर की दोपहर 2:13 बजे अपनी वक्री चाल चलते हुए मेष राशि से निकलकर देव गुरु के अधीन आने वाली मीन राशि में प्रवेश करेंगे. राहु जीवन में भ्रम फैलाने का कार्य करता है लेकिन जिन लोगों को राहु की कृपा प्राप्त होती है वो लोग राजनीति और कूटनीति के क्षेत्र में माहिर होते हैं. राहु की कृपा से व्यक्ति बुद्धिमान बनता है. राहु कुंडली के जिस भाव में बैठता है, उसके प्रभाव में तत्काल वृद्धि कर देता है इसलिए वह शुभ फलदायक है. जानते हैं कि राहु का गोचर किन लोगों की किस्मत चमकाने वाला है.
मिथुन (Gemini)
राहु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस गोचर के प्रभाव से आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. एकादश भाव में रहने से राहु आपको सामाजिक स्तर पर बहुत सक्रिय बनाएंगे. आप समाज के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. राजनीतिक क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र, आप अपना नाम आगे बढ़ाएंगे. राहु के गोचर से आप अच्छी उन्नति करेंगे. यह गोचर आपको आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा. कार्यस्थल में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का ये गोचर सकारात्मक परिणाम लाने वाला है. इस समय आपकी परिपक्वता बढ़ेगी. आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलताएं मिलेंगी. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आप जितना काम करेंगे, उसके बदले में उसका आपको अच्छा प्रतिफल मिलेगा. इस समय में आपको भरपूर मान-सम्मान मिलेगा. आपके काम में सफलता के योग बनेंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र में मजबूती से डटे रहेंगे. राहु का ये गोचर आपक भाग्य चमकाने वाला साबित होगा
कन्या राशि (Virgo)
राहु के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. इस गोचर के प्रभाव से आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. आपकी नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. ऑफिस में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. कार्यस्थल पर आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आपकी आय में बढ़ोतरी होने की भी पूरी संभावना है. ऑफिस में भी आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आपको कारोबार में लाभ होगा. परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आप कोई बड़ा निवेश कर सकेंगे. आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें
इस मूलांक पर जन्मे लोगों का व्यक्तित्व होता है बेहद आकर्षक, घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.