Rahu Gochar 2025: राहु 2025 में कब बदला रहा है राशि, नए साल में किन राशि वालों को देने जा रहा है जोर का झटका
Rahu Gochar 2025: मायावी ग्रह राहु साल 2025 में अपनी राशि में परिवर्तन करने वाला है. पापी ग्रह राहु इस समय मीन राशि में विराजमान है, जानते हैं किन राशि वालों को मिल सकता है जोर का झटका.
Rahu Gochar 2025: ज्योतिष में राहु को छाया और पापी ग्रह का स्थान दिया गया है. नवग्रहों (Navgrah) में राहु (Rahu) को भी एक स्थान दिया गया है. राहु ग्रह हर 18 महीने में अपनी राशि में परिवर्तन करता है, यानि राहु का गोचर 18 महीने के बाद होता है.
राहु इस समय मीन राशि में विराजमान है. साल 2025 में राहु का गोचर (Rahu Gochar 2025) होने वाला है. राहु नए साल में मीन राशि से निकलकर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. 18 मई 2025 को शाम 4.30 मिनट पर राहु का गोचर होने वाला है. नए साल में राहु के राशि परिवर्तन से कई राशियों को नुकसान होने वाला है, जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जिनको लगेगा जोर का झटका.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए मायावी ग्रह राहु का गोचर मुश्किलें खड़ी कर सकता है. जॉब या बिजनेस करने वालों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य का साथ मिलना मुश्किल है. आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है. टेंशन का शिकार हो सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को राहु के गोचर के बाद यानि 18 मई के बाद चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर आपके लिए कठिनाईयां आ सकती है. खर्चें जरुरत से ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिससे स्थिति खराब होने के चांस हैं. कोई अपना आप को धोखा दे सकता है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय मुश्किल भरा हो सकता है. राहु का गोचर कुंभ राशि में ही होने जा रहा है. सेहत का अधिक ख्याल रखें. परिवार में मुश्किलों का दौर आ सकती है. नौकरी में मुश्किलें आ सकती हैं. धन हानि हो सकती है, सर्तक और सावधान रहने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें: Job Astrology: नौकरी पेशा लोगों को जरूर माननी चाहिए ये बातें, तनाव और ऑफिस पॉलिटिक्स से रहेंगे दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.