(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahu Gochar: राहु का राशि परिवर्तन कब? इन राशियों को रहना होगा सावधान
Rahu Gochar: राहु को ज्योतिष शास्त्र में एक पापी ग्रह माना गया है. धीमी गति से चलने वाले राहु का अगला राशि परिवर्तन कब होगा. जानें किस राशि पर पड़ेगा इसका सबसे ज्यादा असर.
Rahu Gochar: हर ग्रह कुछ समय के बाद आपना राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं, राहु किसी भी राशि में 18 महीने या डेढ़ साल तक रहते हैं, इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.
छाया ग्रह राहु (Rahu) एक मायावी ग्रह है जो बहुत धीमी गति से चलता है. राहु (Rahu) जिस राशि में होते हैं उस राशि पर उनका प्रभाव पड़ता है.
राहु इस समय मीन राशि (Pisces) में विराजमान हैं. राहु का गोचर (Rahu Gochar) , 30 अक्टूबर 2023 को हुआ था. अब अगला गोचर राहु का 18 मई 2025 को होगा. राहु शनि की राशि कुंभ (Aquarius) में अपना अगला गोचर करेंगे.
राहु औक केतु दोनों उल्टी चाल चलने वाले ग्रह है. राहु (Rahu) को एक पापी ग्रह कहा गया है. क्योंकि राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण जातक का जीवन समस्याओं से घिर जाता है. राहु के प्रभाव (Effects of Rahu) के कारण राहु किसी को भी राजा से रंक बना सकता हैं.
राहु के प्रकोप के कारण साल 2025 में इस राशि को रहना होगा सावधान.
शनि की राशि में राहु का गोचर कुछ मामलों में अच्छा रहेगा, शनि और राहु मित्र है. शनि और राहु प्रेम में असफलता और मित्रता की ओर ले जाते हैं. परिवार के रिश्तों में दिक्कतें आ सकती है. कुंभ राशि वालों पर राहु के गोचर का असर नजर आएगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को राहु के साल 2025 में होने वाले गोचर से सावधान रहने की जरुरत है. साल 2025 में राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा. कुंभ राशि वालों को उतार-चढ़ाव जीवन में देखने को मिल सकते हैं. बिजनेस में अधिक मेहनत करनी होगी, जिसका फल देर से मिलेगा. टेंशन, तनाव आपके लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है. हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें, मानसिक रोग और नींद ना आना जैसे बिमारी आपको तंग कर सकती है.
Job Astrology: नौकरी में आ रही है बार-बार बाधा तो रविवार के दिन इस ग्रह से जुड़े कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.