Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह या मायावी ग्रह कहा गया है. सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. राहु और केतु किसी एक राशि में लगभग 18 महीने यानी डेढ़ साल तक रहते हैं. आज 30 अक्टूबर 2023 को डेढ़ साल बाद राहु और केतु ने अपनी राशि बदली है.
राहु और केतु ने बदली राशि
राहु और केतु का गोचर आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 को हुआ है. राहु ने मेष राशि से निकलकर जल तत्व की राशि मीन में गोचर किया है. वहीं केतु ने तुला राशि से निकलकर पृथ्वी तत्व की कन्या में प्रवेश किया है. राहु-केतु के गोचर के बाद मेष और तुला राशि वालों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले 18 महीने से मेष और तुला राशि वाले राहु-केतु की चपेट में थे.
बता दें कि, सोमवार, 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर राहु और केतु गोचर हुआ है. अब 18 मई 2025 तक राहु मीन और केतु कन्या राशि में ही रहेंगे.
मेष राशि वालों को मिली गुरु चांडाल योग से मुक्ति
अब तक मेष राशि में राहु और देव गुरु बृहस्पति के होने से गुरु चांडाल योग बना हुआ था. लेकिन राहु के मेष राशि से निकलते ही चांडाल योग समाप्त हो गया है, जिससे मेष राशि वालों को मानसिक राहत मिलेगी. राहु-केतु के गोचर से मेष और तुला समेत कई राशियों को लाभ होगा. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
- मेष राशि (Aries): राहु गोचर का सबसे अधिक शुभ प्रभाव मेष राशि वालों पर पड़ेगा. आपके व्यापार में खूब तरक्की होगी और कार्यक्षेत्र में भी कामयाबी हाथ लेगी. आर्थिक उन्नति होगी, लेकिन पैसों को थोड़ा सोच समझकर खर्च करें.
- वृषभ राशि (Taurus): राहु-केतु के गोचर से आपकी राशि में आय वृद्धि के योग बनने की संभावना है. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा और जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस दौरान आपको पुराने निवेश का भी लाभ मिल सकता है.
- मिथुन राशि (Gemini): राहु-केतु गोचर के बाद मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको लंबे समय से अटका हुआ धन अब प्राप्त होगा. साथ ही इस समय आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जातक भी राहु-केतु गोचर के बाद मौज काटने वाले हैं. आपको बिजनेस और नौकरी में खूब सफलता मिलेगी और सभी रुके हुए काम एक-एक कर पूरे होंगे.
- सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों को धन संबंधी मामलों में लाभ मिलेगा और नए व शुभ कार्य की शुरुआत होगी. इस दौरान आध्यात्मिक या धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): राहु-केतु के राशि परिवर्तन के बाद वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और पारिवारिक जीवन में चल रही सभी समस्याओं का अंत होगा.
ये भी पढ़ें: November Grah Gochar 2023: नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का होगा गोचर, जाग उठेगा इन राशियों का भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.