Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष के अनुसार 30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु का गोचर होगा. इसे इस साल का सबसे बड़ा गोचर या राशि परिवर्तन बताया जा रहा है. बता दें कि, राहु-केतु करीब डेढ़ साल तक किसी राशि में रहते हैं और इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं.
राहु-केतु ऐसे मायावी ग्रह हैं, जिनका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. ज्योतिष में इन्हें छाया ग्रह कहा गया है. इन्हीं दोनों ग्रहों के कारण कुंडली में कालसर्प दोष, पितृ दोष, गुरु चांडाल योग, अंगारक योग आदि बनते हैं, जिसका व्यक्ति के जीवन पर बहुत अशुभ प्रभाव पड़ता है.
राहु-केतु गोचर से खत्म होगा चांडाल योग
11 अप्रैल 2022 से राहु मेष राशि में विराजमान हैं तो वहीं केतु तुला राशि में हैं. अब डेढ़ साल बाद 30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु राशि बदलेंगे. राहु मेष राशि से मीन राशि में जाएंगे तो वहीं केतु तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में जाएंगे और इस राशि में दोनों डेढ़ साल तक रहेंगे.
ज्योतिष के अनुसार, किसी ग्रह जब भी गोचर होता है तो, इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. लेकिन राहु-केतु के गोचर से मेष राशि वाले लोगों को विशेष राहत मिलेगी, क्योंकि इस गोचर से मेष राशि में चल रहे गुरु चांडाल योग का प्रभाव खत्म हो जाएगा. बता दें कि, मेष राशि में गुरु और राहु दोनों के होने से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ है.
राहु-केतु गोचर 2023 का समय
ज्योतिष के अनुसार, राहु-केतु का गोचर 30 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर होगा. राहु वक्री चाल चलते हुए मेष से मीन राशि में गोचर करेंगे. तो वहीं केतु तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
राहु-केतु के गोचर से इन राशियों को राहत
- मेष राशि (Aries): 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. इससे मेष राशि वालों पर चल रहा गुरु चांडाल योग खत्म हो जाएगा और मेष राशि वालों के जीवन में शुभता का आगमन होगा. आपके कार्य फिर से तरक्की पकड़ने लगेंगे. सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी और मानसिक तनाव में कमी आएगी. लेकिन आपको सेहत का ध्यान रखना होगा.
- वृषभ राशि (Taurus): राहु-केतु का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों से शुभ रहने वाला है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर-कारोबार में भी लाभ मिलेगा. पारिवारिक जीवनभी खुशहाल बना रहेगा और आपके रुके कार्य पूरे होंगे.
- मिथुन राशि (Gemini): राहु-केतु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए भी अच्छे दिन लेकर आने वाला है. आपको जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और रुका हुआ धन भी मिल सकता है. धन लाभ के योग हैं. कार्यों में आने वाली बाधाएं एक के बाद एक दूर होने लगेंगी.
ये भी पढ़ें: Guru Chandal Yog 2023: गुरु चांडाल और अंगारक योग का साया इन राशियों को कर रहा है परेशान, जानें कब मिलेगी मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.