Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान
Rahu Ketu Gochar 2023: राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में विराजमान हैं. 30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु का गोचर किन राशियों के जीवन में लाएगा भूचाल, किन राशियों को रहना होगा सावधना आइए जानते हैं.
![Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान Rahu Ketu Gochar 2023 These zodiac sign should be alert Rahu ketu transit prediction Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/0b4fdace5b40c3bb719bfce5cf8c87321684823273224499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पाप ग्रह और मायावी ग्रह माना गया है. राहु-केतु ग्रह हमेशा वक्री चाल चलते हैं और डेढ़ साल एक राशि में गोचर करते हैं. इन पाप ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. राहु-केतु का गोचर राशियों पर नकारात्मक और सकारात्मक असर डालता है.
अभी राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में विराजमान हैं. 30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु का गोचर किन राशियों के जीवन में लाएगा भूचाल, किन राशियों को रहना होगा सावधना आइए जानते हैं.
राहु-केतु गोचर 2023 (Rahu Ketu Gochar 2023 Date)
30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा, वहीं केतु इसी समय तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेगा. राहु-केतु की चाल बदलते ही कुछ राशियों को अशुभ फल की प्राप्ति होगी. ज्योतिष में राहु-केतु छाया ग्रह माने जाते हैं, कुंडली में राहु-केतु की स्थिति व्यक्ति के पक्ष में न होने से उसका जीवन में बहुत परेशानियां आ जाती हैं. हर कार्य में रुकावटें आती हैं. ऐसे में इन छाया ग्रह के गोचर से कुछ राशियों को सर्तक रहना होगा.
राहु-केतु गोचर 2023 इन राशियों को रहना होगा सावधान (Rahu Ketu Gochar 2023 UnLucky Zodiac Sign)
वृषभ राशि - वृषभ राशि के जातकों के लिए छाया ग्रहों का गोचर मुश्किलों भरा हो सकता है. कार्यस्थल पर कई चुनौतियां आ सकती है. आर्थिक रूप से कई परेशानियां हो सकती है. पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. अशांति का माहौल होगा इसलिए अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें और सोच-विचार के बाद निर्णय लें.
कन्या राशि - राहु-केतु का गोचर इन लोगों के लिए संघर्ष बढ़ाने वाला रहेगा. खासकर व्यापारी वर्ग को आर्थिक तौर पर कई नुकसान हो सकते हैं. राहु-केतु की उल्टी चाल से आपके स्वाभाव क्रोधी होगा जो काम बिगाड़ सकता है, इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखें.
मेष राशि - राहु-केतु का गोचर मेष राशि वालों का बजट बिगाड़ सकता है. निवेश के लिए ये समय ठीक नहीं है, इसलिए इनवेस्टमेंट न करें. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव मेष राशि के दांपत्य जीवन पर भी पड़ेगा, इसके संकेत मिल रहे हैं, जिसके कारण कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बड़े विवाद से बचने के लिए आपसी तालमेल बनाए रखें और शिव जी की पूजा करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)