Rahu-Ketu Transit 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार 2025 में राहु-केतु कब राशि बदल रहे हैं, किन राशियों की खुलेगी लॉटरी
Rahu-Ketu Transit 2025: साल 2025 ज्योतिष की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस साल मायावी ग्रह राहु और केतु अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं.2025 में कब होगा इनका राशि परिवर्तन, किन राशियों को होगा लाभ.
Rahu-Ketu Transit 2025: नए साल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. साल 2025 में कुछ बड़े ग्रह गोचर होने वाले हैं. मायावी ग्रह राहु- केतु भी साल 2025 में अपना राशि परिवर्तन करेंगे. राहु इस समय मीन राशि में विराजमान हैंस वहीं केतु कन्या राशि में विराजमान हैं. राहु और केतु के गोचर से इन 5 राशियों की लॉटरी खुल सकती है, जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जो होंगी भाग्यशाली.
राहु-केतु गोचर 2025 (Rahu-Ketu Transit 2025)-
राहु-केतु का गोचर 18 मई 2025, रविवार शाम 4.30 मिनट पर होगा.
राहु और केतु किसी भी राशि में लगभग 18 महीने तक रहते हैं. इसके बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2025 में राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा. वहीं केतु का गोचर सिंह राशि में होगा. राहु और केतु मिलकर साल 2025 में इन राशियों का भाग्य चमका सकते हैं. जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जिनको राहु और केतु के परिवर्तन से होगा लाभ.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए साल 2025 शुभ होने वाला है. राहु और केतु के गोचर का से मिथुन राशि वालों को लाभ होगा. सफलता आपके कदम चूमेगी. आपके रुके हुए कार्य इस साल पूरे होंगे. नौकरी और करियर में औपको उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. इस भी कार्य को अगर आप करेंगे तो पूरी श्रद्धा भाव के साथ करें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए साल 2025 लाभकारी रहेगा. राहु और केतु के राशि परिवर्तन के बाद आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा. यात्राओं से लाभ हो सकता है. काम में वृद्धि होगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी. फैमली के साथ अनबन समाप्त होगी. प्रॉपर्टी से लाभ होगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए साल 2025 शानदार रहेगा. राहु और केतु के राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों को लाभ के अवसर प्राप्त होगी. अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी इनकम में वृद्धि हो सकती है और आय के अन्य साधन भी मिल सकती है. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में नहा रहे आप तो हो सकता है इस बात का संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.