Rahu Nakshatra Gochar: राहु को एक पापी और नकारात्मक ग्रह माना जाता है. राहु अपनी दशा और स्थिति के अनुसार परिणाम देता हैं. राहु अभी मीन राशि में है और साल 2025 तक इसी राशि में रहेगा.
राहु और केतु समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. राहु 8 जुलाई को शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. राहु का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों को विशेष फल देने वाला है. जानते हैं कि राहु किन राशियों को बड़ा धन लाभ कराने वाले हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए राहु के नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है. इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं जो राहु के मित्र हैं. ऐसे में राहु का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के लोगों को उत्तम परिणाम देने वाला है. कार्यक्षेत्र में खूब सफलता मिलेगी.
इस राशि के लोगों का राहु खूब धन लाभ कराएगा. इसके शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सुधार आएगा. आप बचत कर पाने में सक्षम होंगे. आपके सारे अटके हुए काम जल्द पूरे होंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
तुला राशि (Libra)
राहु आपके छठे भाव में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. इससे आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी. राहु के नक्षत्र परिवर्तन के बेहद शुभ परिणाम आपको मिलेंगे. इस राशि के लोगों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बहुत अच्छी होगी.
तुला राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे. नौकरी कर रहे लोगों को राहु के नक्षत्र परिवर्तन का बेहतरीन लाभ मिल सकता है. आपके पदोन्नति और वेतन में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ेंगी. बिजनेस में लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. आपको व्यापार में लाभ होगा. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. राहु आपको लाभ कमाने के कई मौके देने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिती पहले से मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि वालों के करियर में तरक्की के पूरे योग हैं. इस राशि के कुछ लोगों के विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. राहु आप पर पूरी तरह मेहरबान रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
मिथुन राशि में बड़ी हलचल इन राशियों का बिगड़ जाएगा गेम! नुकसान से बचने को कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.