Rahu Nakshatra Gochar 2024: ज्योतिष (Jyotish) में राहु को पाप ग्रह की संज्ञा दी जाती है. क्योंकि राहु के नकारात्मक प्रभाव से जीवन में परेशानियों की शुरुआत हो जाती है. वहीं राहु जब-जब नक्षत्र परिवर्तन या गोचर करते हैं तो इसका प्रभाव भी लोगों के जीवन पर पड़ता है. इसलिए ज्योतिष में राहु का नक्षत्र परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जाता है.
राहु का नक्षत्र परिवर्तन 2024 कब (Rahu Nakshatra Parivartan 2024 Date)
9 सितंबर 2024 को राहु ने उत्तराभाद्रपद के तीसरे चरण में गोचर किया था. अब ठीक दो माह बाद यानी 10 नवंबर 2024 को राहु इसी नक्षत्र (उत्तराभाद्रपद) के दूसरे चरण में गोचर करने जा रहा है, जहां वो 10 जनवरी 2025 कर रहेंगे. इसके बादा राहु का अगल नक्षत्र परिवर्तन रेवती नक्षत्र (Revati Nakshatra) में होगा.
बता दें कि 27 नक्षत्रों में उत्तराभाद्रपद 26 वां नक्षत्र है, जो मीन राशि (Meen Rashi) के अंतर्गत आता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, उत्तराभाद्रपद के दूसरे चरण में जब राहु की एंट्री होगी तब इसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. इसके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है. आइये जानते हैं राहु के नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव (Rahu Nakshatra Gochar 2024 Impact)-
राहु का नक्षत्र गोचर इन राशियों के लिए कष्टकारी
मेष राशि (Mesh Rashi): राहु के नक्षत्र गोचर का नकारात्मक प्रभाव मेष राशि वालों के जीवन को भी प्रभावित करेगा. इस दौरान मानिसक तनाव में बढ़ोतरी होगी और व्यापार में नुकसान की स्थिति बनेगी. अगर कुंडली में राहु की स्थिति शुभ नहीं है तो परेशानियां और अधिक बढ़ सकती है.
सिंह राशि (Singh Rashi): राहु के नक्षत्र बदलने से सिंह राशि जीवन में भी परेशानियों की शुरुआत होगी. यह समय आपके लिए भी चुनौतीपूर्ण रहेगा. धन-संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है.
कन्या राशि (Kanya Rashi): कन्या राशि वालों के लिए भी राहु का नक्षत्र गोचर अशुभ रहेगा. इस समय आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लेन-देन के कामों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. संयम और धैर्य बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ पूजा का व्रत पुरुष कर सकते हैं या नहीं, क्या कहता है धर्म शास्त्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.