Rahu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु दोनों मायावी और रहस्यमयी ग्रह माने जाते हैं, जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. राहु और केतु 18 माह में राशि परिवर्तन करते हैं. वर्तमान में राहु मेष राशि में विराजमान हैं, जोकि 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में गोचर करेंगे.


राहु ग्रह 30 अक्टूबर 2023 को शाम 04 बजकर 37 मिनट पर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में में राहु 18 मई 2025 को तक रहेंगे. 18 मई 2025 को शाम 07 बजकर 35 मिनट में राहु मीन से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. राहु के साथ ही केतु वर्तमान में तुला राशि में हैं. 30 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि में केतु का गोचर होगा.



राहु के गोचर का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, ऐसी तीन राशियां हैं, जिन्हें राहु के गोचर से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. राहु की चाल बदलने पर इन राशियों के जीवन में चल रही मुश्किलें कम हो जाएंगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


राहु का गोचर इन राशियों के लिए शुभ (Rahu Gochar 2023 Effect)



  • .मेष राशि (Aries): वर्तमान में राहु मेष राशि में हैं और गुरु ग्रह भी मेष राशि में हैं. ऐसे में मेष राशि में गुरु चांडाल दोष का निर्माण हुआ है. लेकिन राहु के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों को इस दोष से मुक्ति मिल जाएगी और गुरु ग्रह मेष राशि वालों पर अपनी कृपा बरसाने लगेंगे.

  • वृषभ राशि (Taurus): राहु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी. निवेश में लाभ होगा और धन संचय में वृद्धि होगी. आप इस समय अपने करियर को ऊंचाई पर ले जाने में प्रयास करते दिखेंगे और इसमें आपको सफलता भी मिलेगी. लंबे समय रुके काम भी इस समय पूरे होंगे. राहु के शुभ प्रभाव से आपकी चुनौतियों में कमी आएगी.

  • कन्या राशि (Virgo): राहु का मीन राशि में गोचर करना कन्या राशि वालों के जीवन में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. इस समय अप्रत्याशित धन का लाभ हो सकता है और जीवन में खुशहाली आएगी. कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है. लेकिन अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

  • मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों के लिए जीवन में राहु के गोचर से सकारात्मक परिणाम आएंगे. आय वृद्धि के लिए नई संभावनाएं मिलेगी और आर्थिक रूप से आपको मजबूती मिलेगी. कुल मिलाकर राहु का गोचर मकर राशि वालों की परेशानियों को कम करने वाला साबित होगा.


ये भी पढ़ें: Shani Margi 2023: शनि मार्गी कब हो रहे हैं, नवंबर में इन राशियों की किस्मत का खुल जाएगा ताला



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.