Rahu Transit 2023: 30 अक्टूबर, 2023 को राहु का गोचर मीन राशि में हो चुका है. इससे पहले राहु मेष राशि में विराजमान थे. राहु हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. राहु मीन राशि में 18 महीने तक रहेंगे यानि 18 मई 2025 तक राहु मीन राशि में ही रहेंगे उसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. राहु के इस राशि परिर्वतन से इन पांच राशियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों पर राहु गोचर का असर साफ नजर आएगा. इस दौरान आप अपनी हेल्थ का ख्याल रखें. विशेष तौर पर पेट का , आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या सता सकती है. कोर्ट से जुड़े मामलों को लापरवाही ना बरतें. आर्थिक समस्या भी आपको दिक्कत देगी. आपका पैसा कहीं फंस सकता है. इस बात का ख्याल रखें, पैसा उधार पर ना दें.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों पर राहु गोचर का असर नजर आएगा. सिंह राशि वाले इस दौरान वाद-विवाद से दूर रहें, किसी से बेकार की अनबन ना करें. वर्कस्पेस पर लोग आपके खिलाफ हो सकते हैं. प्रॉपर्टी को लेकर घर-परिवार में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. आपके लिए यही सुझाव है किसी भी काम को करने से पहले कई बार सोचें. एक गलत कदम आपके लिए भारी पड़ सकता है.


धनु राशि (Sagitatrius)-
धनु राशि वालों को इस गोचर के दौरान टेंशन का सामना करना पड़ सकता है. टेंशन से आपको मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता, जिस वजह से आप काफी परेशान रहेंगे. परिवार में भाई-बहनों के बीच कलह हो सकती है. आर्थिक परेशानी का भी सामना आपको इन 18 महीने के बीच कई बार करना पड़ सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों पर राहु के राशि परिवर्तन का असर साफ-साफ नजर आएगा. राहु गोचर का असर आपकी हेल्थ पर सबसे ज्यादा पड़ेगा. जिस वजह से आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है.परिवार में भाई-बहनों के बीच कलह हो सकती है. इसी बीच आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. लोग आपके खिलाफ हो सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि में राहु का गोचर कुछ हद तक मीन राशि वालों को भी परेशान कर सकता है. आपको इस दौरान अपनी हेल्थ का बहुत ज्.यादा ध्यान रखने की जरुरत है. आपको पेट से संबंधी कोई रोग हो सकता है. आलस्य का त्याग करें और अपने काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.


इस मूलांक पर जन्मे लोगों का व्यक्तित्व होता है बेहद आकर्षक, घूमने-फिरने के होते हैं शौकीन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.