Rashifal: मकर राशि में शुक्र- मंगल युति, इन राशियों को अपनी काम वसना को रखना होगा काबू में
शनि की राशि मकर (Makar Rashi) में फरवरी- मार्च के महीने में मंगल- शुक्र ग्रह की युति बनी हुई है. जो मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि को प्रभावित कर रही है.
Mangal Shukra yuti: मकर राशि (Makar Rashi) में दो बड़े ग्रहों की युति बनी हुई है. यानि मकर राशि में दो ग्रह एक साथ विराजमान हैं. इस युति को ज्योतिष की दृष्टि से विशेष माना गया है. जिन लोगों की कुडंली में यह युति बनी हुई है, उन्हे विशेष ध्यान देना चाहिए. वर्तमान समय में मकर राशि में यह युति बनी हुई है. इसके विभिन्न राशियों (Astrological Sign) पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जानते हैं राशिफल (Horoscope in Hindi)-
शुक्र तारा (Shukra Tara/ Venus Transit 2024)
शुक्र ग्रह (Venus) या शुक्र तारा, ज्योतिष में विशेष स्थान रखता है. ग्रंथों में इस ग्रह को कामुकता, प्रेम, रोमांस, भोग विलास आदि का कारक माना गया है. विज्ञान में इसे सूर्य की परिक्रमा करने वाला एक ग्रह बताया गया है. शुक्र ग्रह इसके माध्यम से सूर्य के बहुत करीब आ जाता है, तो यह पृथ्वी (Earth) की सतह से सामान्य से ज्यादा चमकदार दिखाई देने लगता है. शुक्र अपने अक्ष पर पृथ्वी से 3.4 डिग्री अधिक झुका होने के कारण ये चमकीला दिखाई देता है. कुंडली (Kundli) में शुक्र की मजबूत स्थिति व्यक्ति को भाग्यशाली बनाती है. शुक्र के शुभ होने से मालव्य नाम का अतिशुभ योग बनता है.
मंगल ग्रह (Mangal Gochar 2024)
मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी बोलते हैं. ये सौरमंडल (Solar System) का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है. ज्योतिष (Astrology) के साथ विज्ञान (Science) की दृष्टि से भी ये ग्रह महत्वपूर्ण है. दुनियाभर के खगोल विज्ञानियों की मंगल ग्रह पर नजर है. भारत (INDIA) सहित सोवियत रूस, नासा (NASA) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) मंगल ग्रह (Mars) पर खोज कर रहे हैं. ज्योतिष ग्रंथों में मंगल को ऊर्जा, आवेग, जोश, क्रोध, आग, युद्द और खतरनाक हथियार आदि का कारक माना गया है. मंगल के शुभ होने से महालक्ष्मी योग बनता है.
राशिफल (Rashifal/Horoscope in Hindi)
मेष राशि (Aries)- मंगल आपकी राशि के स्वामी है. इसलिए शुक्र-मंगल युति से आपको अपने खर्चों पर काबू पाना होगा. महंगे गैजट्स खरीदने का प्लना बना सकते हैं. ससुराल पक्ष से जमीन-जायदाद का लाभ प्राप्त हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)- शुक्र ग्रह आपकी राशि का स्वामी है. शुक्र इस समय शनि देव (Shani Dev) की राशि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में ट्रैवल (Travel) के प्रबल योग बन रहे हैं. या भविष्य में परिवार के साथ किसी विशेष स्थान की यात्रा के लिए अभी से रेल (Train) या प्लेन ( Plane) की टिकट बुक (Ticket Booking) करा सकते हैं. डायबिटीज (Diabetes) से पीड़ित हैं, शुगर लेबल पर ध्यान देना होगा. नहीं तो परेशानी हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)- क्रोध पर काबू रखना होगा. लव रिलेशनशिप (Love Relationship) में बाधा खड़ी हो सकती है. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण रिलेशनशिप में गलकफहमी पैदा हो सकती है. संयम बरतें. किसी की चुगली न करें.
कर्क राशि (Cancer)- सेहत (Health) का ध्यान रखना होगा. मां को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. यदि आप जनसेवा में रूचि रखते हैं तो जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा. बिजनेस में लाभ की स्थिति बन सकती है. लेकिन लंबी यात्रा करनी पड़ सकती हैं.
सिंह राशि (Leo)- बैंक लोन (Bank Loan) के लिए ट्राई कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. हाउस लोन (House Loan) या किसी बिजनेस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आने वाली बाधा दूर होगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ऑफिस में बॉस से तारीफ सुन सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- दांपत्य जीवन (Married Life) में आनंद की कमी महसूस करेगें. इम्यूनिटी वीक (Immunity Weak) होने से मौसमी रोग परेशान कर सकते हैं. धन की कमी के कारण कुछ चिंतांए बढ़ सकती हैं. लेकिन परेशान न हो. जितना है उतने में खुश रहने की तरीके आप तलाश लेगें. संतान की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा.
तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं. इसलिए इस युति का विशेष प्रभाव आप पर पड़ रहा है. यदि आप रिलेशनशिप में है तो अपने रिश्ते में पूरी ईमानदारी बरतें. नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रॉपर्टी खरीदने (Buy Property) की कोशिश सफल हो सकती हैं. नई जॉब (Jobs) के ऑफर भी आ सकते हैं, लेकिन फैसला सोच समझकर करना होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. मंगल का प्रभाव होने के कारण इस समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. चोट लग सकती है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. यदि आपकी उम्र 40 प्लस है तो हड्डियों की विशेष देखभाल रखें. खर्चों पर नियंत्रण रखें.
धनु राशि (Sagittarius)- पेट संबंधी रोग (Stomach Related Diseases) परेशान कर सकते हैं. उच्च शिक्षा (Higher education) के लिए जो छात्र विदेश जाना चाहते हैं, उनके प्रयास सफल हो सकते हैं. विवाह (Marriage) के लिए अच्छे रिश्ते भी आ सकते हैं. शॉपिंग (Shopping) पर जमकर खर्च कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- आपकी राशि में ही शुक्र-मंगल की युति बनी हुई है, इसलिए इसका आप पर अधिक प्रभाव पड़ने जा रहा है. क्रोध पर काबू रखना होगा. काम वसनाओं को नियंत्रण में रखें. बातबात पर नाराज होने की आदत को फौरन छोड़ दें नहीं तो लोग आपसे कब दूरी बना लेगें आपको पता ही नहीं चलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- झूठ बोलने वालों से सावधान रहें, इनके कारण किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. पड़ोसियों से संबंध मधुर बनाकर रखें. 15 मार्च के बाद जमीन से मामलों में सफलता मिल सकती है. दांतों की समस्या (Dental Problems) से परेशान हो सकते हैं.
मीन राशि(Pisces)- करियर (Career) के लिए अच्छा समय है. जो लोग किसी कंपनी में इंटर्न (Intern) हैं या फिर बतौर फ्रेशर हैं, उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. खानपान पर ध्यान रखना होगा. पेट में स्टोन की समस्या है तो ध्यान रखें, डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है. बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें- Shani Uday 2024: 18 मार्च को शनि के उदय होते ही पलट जाएंगी इन 3 राशियों की किस्मत, करियर में होगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.