September Gochar 2024: सितंबर माह की शुरुआत बुद्धि और वाणी के ग्रह बुध से होगी. बुध 4 सितंबर से कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. फिर इसके बाद ग्रहों के राजा सूर्य 16 सितंबर 2024 से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कन्या राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी.

16 सितंबर के बाद 18 सितंबर 2024 को सुख, वैभव और भोगविलास का कारक शुक्र तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध फिर 23 सिंतबर 2024 को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह के सितंबर माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है. सितंबर के महीने में कौन से ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं और ये किन राशियों को किस तरह से प्रभावित करने जा रहे हैं, जानते हैं-

बुध का सिंह राशि में गोचर (Budh Gochar 2024)
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. यह सूर्य के सबसे नजदीक रहने वाले ग्रह हैं. सितंबर के महीने में ग्रहों के राजुकमार 04 सितंबर को सिंह राशि में गोचर करेंगे. बुध देव 23 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. बुध का गोचर किन राशियों के लिए शुभ और किसके लिए अशुभ रहेगा, जानते हैं-

शुभ वृष सिंह कन्या तुला वृश्चिक मकर
अशुभ मेष मिथुन कर्क धनु कुंभ मीन

सूर्य का कन्या राशि में गोचर (Surya Gochar 2024)
सूर्य हर माह अपनी राशि बदलते हैं, जिसको सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही 26 सितंबर को हस्त नक्षत्र और 10 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में चले जाएंगे. 17 अक्तूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे.

शुभ वृष मिथुन कर्क सिंह तुला कुंभ
अशुभ मेष वृश्चिक धनु मकर मीन  

शुक्र का तुला राशि में गोचर (Shukra Gochar 2024)
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि सुख, भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र 18 सितंबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर कर जाएंगे. शुक्र देव के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातक को बहुत ही लाभ मिलेगा.

शुभ मेष वृष मिथुन कन्या तुला धनु मकर
अशुभ कर्क सिंह वृश्चिक कुंभ मीन    

मंगल का नक्षत्र परिवर्तन (Mangal Gochar 2024)
मंगल देव 06 सितंबर को सुबह 09:09 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में चले जाएंगे. वहीं 20 अक्तूबर को मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे.

यह भी पढ़ें- हिंदू कैलेंडर सितंबर 2024, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर