Shani Chandra Grahan 2024: आज आकाश में अद्भुत खगोलीय घटना घटने वाली है. आमतौर पर हमने चंद्र ग्रह (Chandra grahan) और सूर्य ग्रहण (Surya grahan) सुना है लेकिन आज रात शनि चंद्र ग्रहण होगा. ऐसा मौका 18 साल के बाद आया है. 24 जुलाई 2024 को  आज शनि चंद्र ग्रहण कब लगेगा, इसका किन राशियों पर असर होगा जानें.


क्या है शनि चंद्र ग्रहण ? (What is Shani Chandra grahan)


शनि को चंद्र ग्रहण तब लगता है कि, जब चंद्रमा अपनी ओट में शनि (Shani) को छिपा लेता है. चंद्रमा के पीछे छिपे होने के कारण चांद के किनारे से शनि वलय या रिंग की तरह नजर आएंगे. विज्ञान में इसे लूनर आक्लटेशन आफ सैटर्न (Lunar occultation of Saturn) कहते हैं. आज भी शनि और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आकर ग्रहण की स्थिति बनाएगा.


शनि चंद्र ग्रहण 2024 की टाइमिंग (Shani Chandra Grahan 2024 Time)


24-25 जुलाई की मध्यरात्रि शनि चंद्र लगेगा. 24 जुलाई 2024 की आधी रात के बाद यानी 25 जुलाई रात 1.30 बजे के करीब शनि चंद्र ग्रहण शुरू होगा और 2.25 बजे शनि, चंद्रमा की छाया से शनि मुक्त हो जाएगा.  करीब समाप्त होगा. ग्रहण की शुरुआत होते ही 15 मिनट के अंदर चंद्रमा शनि को अपनी आगोश में ले लेगा.


शनि चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखेगा ?


भारत के अलावा पड़ोसी देशों श्रीलंका, म्यांमार और चीन में भी शनि का चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। इन देशों में इसे देखने का समय अलग होगा. 2इस दौरान चंद्रमा 80 फीसदी चमकेगा. उस समय शनि कुंभ राशि में होंगे


शनि चंद्र ग्रहण से किन राशियों पर होगा असर ?


शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं और आज चंद्रमा भी इसी राशि में होंगे. ऐसे में चंद्रमा-शनि की युति से विष योग बनेगा. शनि चंद्र ग्रहण मकर, मीन, कुंभ, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को परेशान कर सकता है क्योंकि इन पर शनि का साढ़ेसाती चल रही है. आपको सफलता पाने में कठिनाई होगी. यात्रा में कष्ट होगा.


Sawan 2024: सावन में किस दिन उधार नहीं देना चाहिए ?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.