Shani Dev: शनि बहुत ही धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि की चाल इतनी हल्की है कि शनि को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि का अगला गोचर (Shani Gochar 2025) अगले साल 2025 में होगा.


शनि ने साल 2023 जनवरी में कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश किया था. शनि (Shani) के कुंभ राशि में रहने से मकर, कुंभ, मीन राशि वालों की शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sade sati) और कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyya) का असर चल रहा है. शनि कुंभ राशि में 29 मार्च 2025 को गोचर करेंगे.


शनि ग्रह 29 मार्च , 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि का यह परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस गोचर का असर सभी राशियों पर नजर आएगा. किसी राशि को इसका शुभ को किसी को इसका अशुभ परिणाम झेलना पड़ सकता है. कुंभ राशि से मीन राशि परिवर्तन के बाद मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade sati) खत्म हो जाएगी और कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का असर रहेगा.


वहीं शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyya) की बात करें तो कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी . वहीं सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या रहेगी. जानते हैं किन राशियों को साल 2025 में मार्च के बाद सावधान रहने की जरुरत है.


साल 2025 में यह राशियां रहें सावधान-


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को मार्च 2025 के बाद से सर्तक रहने की जरुरत है. मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरु हो जाएगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को अपने सेहत का ख्याल रखने की जरुरत है.


नौकरी करते हैं तो शायद आपको नौकरी से हाथ धोना पड़े, या नौकरी करना चाहते हैं तो मुश्किलों के बाद आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. बिजनेस में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius)-
साल 2025 में कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. साल 2025 में कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण होगा. इस चरण के दौरान कुंभ राशि वालों को नौकरी में मुश्किलें आ सकती है.


अगर आप जॉब करते हैं तो आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. अपने खर्चों को नियंत्रण रखें. बिजनेस में आपको कोई बड़ा घाटा हो सकता है, जिसकी वजह से आप बैंक से पैसा लोन पर भी ले सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को साल 2025 में बहुत सावधान रहना पड़ सकता है. मीन राशि (Meen Rashi) वालों पर साल 2025 में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा. ऐसे में मीन राशि वालों को अपने हेल्थ पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. हेल्थ में खराबी की वजह से आपका बहुत पैसा बिमारी पर लग सकता है.


Sawan 2024: साल 2024 में किस दिन से शुरु हो रहा है सावन का महीना, जानें महत्व और कैसे करें भोलेनाथ की आराधना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.