Shani Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष में मुख्य रूप से नौ ग्रहों (Navagraha) का उल्लेख मिलता है. लेकिन शनि ऐसे ग्रह हैं, जिनका पारगमन (Transit) यानी गोचर सबसे अधिक समय अंतराल में होता है. इसलिए इन्हें मंद या धीमी गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है.
ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार, शनि देव (Shani Dev) करीब ढाई वर्ष में एक बार किसी एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. मंद गति से चलने और कठोर दंड देने के साथ ही शनि देव कई मामलों में अन्य ग्रहों से अलग हैं. शनि देव सभी ग्रहों में एक मात्र ऐसे ग्रह हैं, जोकि राशियों पर साढ़ेसाती (Sadesati) और ढैय्या (Dhaiya) का प्रभाव देते हैं.
न्याय प्रिय देव शनि महाराज राशि बदलने के साथ ही समय-समय पर नक्षत्र भी बदलते हैं. बता दें कि रक्षाबंधन (Rakhi) से पहले शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र (Purva Bhadrapada Nakshatra) में परिवर्तन करेंगे. बता दें कि 27 नक्षत्रों में पूर्वाभाद्रपद 25 वां नक्षत्र है, जिसके स्वामी गुरु (Jupiter) हैं. आइये जानते हैं कब होगा शनि का नक्षत्र परिवर्तन और किन राशियों को रहना होगा सतर्क.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन कब? (Shani Nakshatra Parivartan 2024 Date)
रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा और इससे ठीक एक दिन पहले यानी 18 अगस्त 2024 को शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन होगा. इस दिन रात 10 बजकर 03 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद के पहले चरण में शनि देव प्रवेश करेंगे और 2 अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. बता दें कि इससे पहले शनि देव 6 अप्रैल 2024 से ही पूर्वभाद्रपद के दूसरे चरण में विराजमान हैं.
ज्योतिषी अनीष व्यास के अनुसार, शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने का प्रभाव सभी राशियों के जीवन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेगा. कुछ राशियों के लिए जहां यह सौभाग्यशाली साबित होगा, तो वहीं कुछ राशियों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों के लिए कष्टकारी (Shani Nakshatra Parivartan 2024 Effect)
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए शनि नक्षत्र परिवर्तन आफल बन सकती है. क्योंकि आपको इससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और करियर में भी नुकसान की संभावना रहेगी. वहीं खर्च बढ़ने से धन संबंधी समस्या रहेगी.
कर्क राशि (Cancer): इस राशि के जातक भी शनि नक्षत्र परिवर्तन से प्रभावित होंगे और आपको परेशानी हो सकती है. दरअसल कर्क राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है और इस समय शनि वक्री अवस्था में भी है. ऐसे में इस समय इस राशि वालों को संभलकर रहने की जरूरत है. इस समय मानसिक तनाव बढ़ेगा और वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius): शनि कुंभ राशि में वक्री (Shani Vakri) अवस्था में विराजमान हैं. ऐसे में शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए भी कष्टकारी साबित हो सकता है. इस समय खर्च बढ़ सकते हैं. साथ ही शारीरिक कष्ट की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Santan Prapti Vrat: संतान प्राप्ति की कामना के लिए अगस्त में पड़ेंगे इतने सारे व्रत, जानिए तिथि और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.