Shani Gochar 2023: शनि हैं क्रूर, राहु है पाप ग्रह लेकिन दोनों के संयोग से अनिष्ट नहीं, चमकने जा रही है इन राशियों का किस्मत
Shani Nakshatra Gochar 2023: 15 मार्च 2023 को शनि शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि का नक्षत्र गोचर तीन राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित होगा.
![Shani Gochar 2023: शनि हैं क्रूर, राहु है पाप ग्रह लेकिन दोनों के संयोग से अनिष्ट नहीं, चमकने जा रही है इन राशियों का किस्मत Shani Gochar 2023 Saturn transit in rahu shatabhisha nakshatra these three zodiac sign will be lucky Shani Gochar 2023: शनि हैं क्रूर, राहु है पाप ग्रह लेकिन दोनों के संयोग से अनिष्ट नहीं, चमकने जा रही है इन राशियों का किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/d19f875f715834532382f05515fdf9881677483926143466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Shatabhisha Nakshatra Gochar 2023 in March: न्याय के देवता, दंडाधिकारी और कर्मफलदाता शनिदेव के गोचर को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. शनिदेव 15 मार्च 2023 को सुबह 11:40 पर शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करेंगे. यहां शनिदेव 17 अक्टूबर तक गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं. ऐसे में राहु के नक्षत्र में शनि के प्रवेश से कई संयोग बनेंगे, जोकि 3 राशियों के लिए शुभफलदायी साबित होगा. इन राशियों को धनलाभ, कार्य में सफलता, संबंधों में मधुरता आदि जैसे योग बनेंगे. जानते हैं किन राशियों को शनि के नक्षत्र गोचर से होगा लाभ.
वृषभ राशि (Taurus)
शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना वृषभ राशि वाले लोगों के लिए किसी वरदान के समान होगा. शनि आपकी गोचर कुंडली में शश और केंद्र त्रिकोण राजयोग के साथ विराजमान हैं. ऐसे में आपको कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट और वेतन वृद्धि हो सकती है. वहीं ऐसे लोग जो व्यवसाय आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी अपने रोजगार में खूब लाभ मिलेगा. बेरोजगार लोगों को भी इस दौरान मनचाही नौकरी मिल सकती है.ऐसे लोग जो राजनीति, इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए भी यह समय बेहतर साबित होगा.
सिंह राशि (Leo)
शनि का नक्षत्र गोचर सिंह राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ होगा. आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शनि संचरण करेंगे और इससे आपको आर्थिक लाभ होगा और साथ ही ऋण से मुक्ति मिलेगी. ऐसे लोग जो साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं उनके लिए भी समय अच्छा है. पढ़ाई कर रहे या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी अच्छे अंक प्राप्त होंगे और सफलता मिलेगी. शनि नक्षत्र गोचर से आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे और आपको इस दौरान मेहनत के अनुसार सफलता हासिल होगी. बेजोरगार लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान यात्रा और स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं.
मकर राशि (Capricorn)
शनि शतभिषा नक्षत्र गोचर मकर राशि वालों के लिए भी लाभदायक रहेगा. शनि का गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में होगा और शनि आपकी लग्न स्थान के स्वामी भी हैं. ऐसे में यह समय प्रेम संबंधों के लिए सुखद रहेगा. प्रेमी जीवन जी रहे लोगों और वैवाहिक लोगों के जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. इस दौरान आक्समिक धनलाभ के भी योग हैं.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: आज से कुंभ राशि में बना बुधादित्य योग, आपकी राशि पर इसका क्या असर होगा? जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)