Shani Gochar 2025: अगले साल 2025 में किन राशियों को शनि देव करेंगे परेशान
Shani Gochar 2025: शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, ऐसे में शनि की महादशा का असर लंबे समय तक रहता है. जानें 2025 में शनि का गोचर कब है, किन राशियों को शनि देव करेंगे परेशान.
Shani Gochar 2025: शनि का राशि परिवर्तन सबसे खास माना जाता है, क्योंकि शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं. कर्मप्रधान शनि के गोचर से राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव देखने को मिलता है. अभी शनि कुंभ राशि में हैं, अगले साल शनि गोचर 2025 में कब होगा, किन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती, ढैय्या, किसे मिलेगी मुक्ति आइए जानते हैं.
2025 में शनि कहां होंगे ? (Shani Transit 2025)
अगले साल 29 मार्च 2025 को रात 11.01 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि मीन राशि में 3 जून 2025 तक रहेंगे. ये राशि चक्र की आखिरी राशि है, जिसके स्वामी बृहस्पति हैं.
2025 में किन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या ? (Shani sade sati 2025)
ग्रहों में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. शनि जिस राशि में विराजमान होते हैं, उसपर और उसके एक राशि आगे और एक राशि पीछे पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहता है.
- साढ़ेसाती - 2025 में कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी.
- ढैय्या - 2025 में सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा.
साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्त होंगी ये राशियां
साल 2025 में शनि कुंभ राशि से मीन राशि में जाएंगे. ऐसे में शनि के इस राशि परिवर्तन से मकर राशि के जातक को साढेसाती के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी. वहीं मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. वहीं 2025 में कर्क और वृश्चिक राशि वालों को भी शनि की ढैय्या से छुटकारा मिलेगा.
शनि गोचर 2025 इन राशियों को होगा नुकसान (Shani Gochar 2025 Bad impact on these zodiac sign)
मेष राशि - शनि के मीन राशि में आते ही मेष राशि वालों की मुश्किलें बढ़ जाएगी, क्योंकि आप पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. ऐसे में परेशानियों में वृद्धि होगी और आय में गिरावट देखने को मिलेगी. नौकरी में संघर्ष बढ़ सकते हैं. धन को लेकर सावधान रहें.
कुंभ राशि - अगले साल मार्च के बाद कुंभ राशि वालों की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चलेगा. नौकरीपेशा लोगों की अपने सहकर्मियों से बहस हो सकती है, विवाद बढ़ने पर नौकरी जाने का भी खतरा है. बिजनेस में घाटा हो सकता है. अतिरिक्त खर्च का बोझ सहना पड़ेगा.
मीन राशि - मीन राशि वालों पर अगले साल साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. ऐसे में आपको सेहत के मामले में सर्तक रहना चाहिए, नहीं तो बड़ी बीमारी घेर सकती है. आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है. व्यापार में घाटे के योग बन रहे हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.