Shani Margi 2023 Highlighits: कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि, जानें किन राशियों पर रहेंगे मेहरबान और किन लोगों करेंगे परेशान
Shani Margi 2023 Highlighits: शनि देव आज से कुंभ राशि में सीधी चाल चलेगें, शनि मार्गी से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि प्रभावित होगीं.
LIVE
Background
Shani Dev, Shani Margi 2023 Highlighits: सावधान! कलियुग में दंड देने की असीम क्षमता रखने वाले शनि देव 4 नवंबर 2023 को वक्री से मार्गी होगें. शनि देव जब भी अपनी चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यानि सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. ये प्रभाव इतना प्रभावशाली होता है इस बचना मुश्किल होता है. यही कारण है जब शनि का नाम आता है लोग खौफ में आ जाते हैं, शनि के डर से पसीने छूट जाते हैं.
शनि ग्रह (Saturn) को सभी 9 ग्रहों में शक्तिशाली माना गया है. विज्ञान की भाषा में शनि को सूर्य से छठां ग्रह माना गया है, शनि बृहस्पति के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह हैं. व्यास (Diameter) की बात की जाए तो शनि पृथ्वी से नौ गुना बड़े हैं. भारतीय धार्मिक ग्रंथों में शनि का प्रभावशाली वर्णन मिलता है. ब्रह्मवैवर्त पुराण में शनि की कथा मिलती है. जिसमें वे पार्वती माता को जगत की जननी बताते हैं. इसके साथ ही मत्स्य पुराण और विष्णु पुराण में शनि के स्वभाव और रंग-रूप का जिक्र मिलता है. ज्योतिष ग्रंथों में शनि को एक क्रूर और न्याय प्रिय ग्रह के तौर पर प्रस्तुत किया गया है. नव ग्रहों में शनि को मजबूत ग्रह के तौर पर दर्शाया गया है.
शनि (Shani) की चाल बेदह धीमी है. इसीलिए शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं. शनि अपना राशि चक्र 30 वर्ष में पूरा करते हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार एक व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती 3 बार आती है. शनि की महादशा (Shani Dasha) 19 साल तक रहती है. कुंडली (Kundli) में शुभ-अशुभ स्थिति और कर्मों के आधार पर शनि देव (Shani Dev) फल प्रदान करते हैं.
शनि सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है. शनि जीवन में अत्यंत शुभ फल भी प्रदान करते हैं. शनि जब शुभ फल देने पर आते हैं तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है. शनि द्वारा मिलने वाली सफलता की अविधि लंबी होती है. यानि शनि से प्राप्त सफलता का प्रभाव व्यक्ति लंबे समय तक भोगता है.
शनि वक्री और शनि मार्गी (Shani Margi 2023) ये दोनों ही अवस्थाएं विशेष मानी गई हैं. अभी शनि वक्री (Shani Vakri 2023) चल रहे हैं, लेकिन 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो रहे हैं. पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार बीते 140 दिनों से शनि वक्री थे. शनि 17 जून 2023 को शनि वक्री हुए थे. जो कल मार्गी हो रहे हैं. शनि मार्गी का देश-दुनिया, राशियों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं-
इन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या (Shani Sadhesati And Dhaiya)
शनि वर्तमान में कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. इन राशियों में शनि की स्थिति काफी मजबूत रहती है. शनि जिस राशि में रहता है, उस राशि पर और उसके आगे-पीछे वाली राशि पर भी साढ़ेसाती रहती है. जैसे शनि अभी कुंभ में हैं तो अभी कुंभ, मीन और मकर राशि पर भी साढ़ेसाती चल रही है. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या है.
इन कामों से नाराज होते हैं शनि देव
शनि देव के मार्गी होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे शनि देव नाराज होते हों. कभी भी गलती से किसी महिला, असहाय लोगों या बुजुर्गों का अपमान ना करें और ना ही इन लोगों को परेशान करें. असहाय लोगों के शोषण से शनि देव नाराज होते हैं. धोखे से धन का लेनदेन करने वालों, किसी का धन हड़पने वाले लोगों से भी शनि देव नाराज रहते हैं. गलत तरीके से धन कमाने वाले लोग शनि देव के प्रकोप से जल्द कंगाल भी हो जाते हैं.
शनि की सीधी चाल से मीन राशि वालों की परेशानियां होंगी कम (Meen Rashifal Shani Margi 2023)
Meen Horoscope: शनि के मार्गी होने से मीन राशि वालों के कष्टों में कमी आएगी. बिजनेस के सिलसिले में की गई छोटी यात्राओं से आपको आर्थिक लाभ होगा. प्रॉपर्टी, कम्युनिकेशन, कपड़ा, रेस्टोरेंट, बेकरी से जुड़े लोगों को अपार मुनाफा होगा. कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. लव रिलेशनशिप में अभी ज्यादा रिस्क ना लें वरना दिक्कत हो सकती है. शनिवार के दिन सरसों तेल में अपना मुंह देखकर तेल का दान करने से आपको शनि के दोषों से राहत मिलेगी.
मार्गी होकर शनि कुंभ राशि वालों से कराएंगे कड़ी मेहनत, देंगे शुभ फल (Kumbh Rashi Prediction)
Kumbh Rashifal: शनि मार्गी होकर कुंभ राशि वालों से कड़ी मेहनत करवाने वाले हैं. आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करनी होगी. हालांकि आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर किसी को भी अपनी निजी समस्या में ना घसीटें अन्यथा बात बिगड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, संयम से काम लें. छात्रों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
शनि के मार्गी होने से सुधरेगी मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Makar Rashifal)
Makar Rashi: शनि आपकी राशि व दूसरे भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में मार्गी रहेंगे. बिजनेस की दिशा में आपके आय के नए मार्ग बनेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, सूझबूझ के साथ काम लें. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. इस राशि के लोगों को करियर में भी विशेष लाभ मिलेंगे. हर चीज का बैलेंस बना कर चलें.