Shani Margi 2024: उल्टी गिनती शुरू खत्म होगा इंतजार, शनि इस दिन से चलेंगे सीधी चाल
Shani Margi 2024: शनि देव जल्द ही कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. यानी उल्टी चाल में बदलाव कर सीधी चाल चलने लेंगे, जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव लोगों के करियर, व्यापार, परिवार, सेहत आदि पर पड़ेगा.
Shani Margi 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी राशियों (Rashi) पर पड़ता है. साथ ही ग्रहों की चाल देश-दुनिया को भी प्रभावित करती है. शनि देव (Shani Dev) फिलहाल वक्री अवस्था में हैं और जल्द ही मार्गी होंगे. जब किसी ग्रह का किसी राशि में गोचर (Gochar) होता है वह वक्री या मार्गी अवस्था में रहते हैं और सभी राशियों को शुभ-अशुभ फल देते हैं.
सूर्य (Surya) से लेकर केतु (Ketu) तक सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं. बात करें न्यायधीश और कर्मफलदाता शनि महाराज (Shani Maharaj) की तो ये मकर और कुंभ राशि के स्वामित्व हैं. इन्हें दुख, आयु, पीड़ा, तकनीक, कर्मचारी, दंड आदि का कारक माना जाता है. ये नवग्रहों में सबसे शक्तिशाली और क्रूर ग्रह कहलाते हैं.
शनि की चाल या दृष्टि का लोगों के जीवन पर अच्छा-बुरा प्रभाव पड़ता है. शनि 29 जून को कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में वक्री हुए थे और अब 15 नवंबर को इसी राशि में मार्गी होंगे. मार्गी होकर शनि सीधी चाल चलने चलेंगे. 15 नवंबर को शनि देव शाम 07 बजकर 15 मिनट पर अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में सीधी चाल चलने लेंगे. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2024) और देव दीपावली (Dev Diwali 2024) का पर्व भी मनाया जाएगा.
आमतौर पर शनि की वक्री अवस्था को अशुभ और मार्गी को शुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. शनि के मार्गी होने का नकारात्मक प्रभाव भी कई राशियों पर पड़ेगा और इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं मार्गी होकर शनि किन्हें पहुंचाएंगे कष्ट.
शनि की मार्गी अवस्था किन राशियों के लिए अशुभ (Shani Margi Ka Prabhav)
कर्क राशि (Shani Margi 2024 Kark Rashifal): इस राशि से शनि अष्टम भाव में मार्गी होकर सेहत संबंधी कष्ट पहुंचाएंगे.
सिंह राशि (Shani Margi 2024 Singh Rashifal): सिंह राशि से शनि देव सप्तम भाव में मार्गी होकर पार्टनर के स्वास्थ्य को प्रभावित करेंगे. साथ ही आर्थिक परेशानी भी हो सकती है.
कन्या राशि (Shani Margi 2024 Kanya Rashifal): शनि की मार्गी चाल का नकारात्मक प्रभाव कन्या राशि वालों का आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा और धन खर्च या नुकसान की स्थिति बनेगी.
मीन राशि (Shani Margi 2024 Meen Rashifal): आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है और आपकी राशि से 12वें स्थान पर शनि मार्गी होकर आकस्मिक धन खर्च के योग बनाएंगे.
ये भी पढ़े: Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पूजा में जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, श्रीहरि करेंगे कल्याण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.