Shani Margi 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर किस ग्रह की बदल रही है चाल, इन राशियों को बचकर रहना होगा
Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर खतरनाक माने जाने वाले शनि देव की चाल में भी बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. यानि शनि वक्री से शनि मार्गी (Shani Margi) होने जा रहे हैं.
Kartik Purnima 2024: पूर्णिमा की तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. मान्यता है कि पूर्णिमा वाले दिन चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से परिपूर्ण होता है. इसी वजह से इस दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. कार्तिक माह के अंत में कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है. जिन भी लोगों को मां लक्ष्मी और गणेशजी का आशीर्वाद चाहिए, उन सभी लोगों को इस दिन गंगा स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस बार शनि मार्गी (Shani Margi 2024) होने जा रहे हैं. शनि (Shani Dev) के मार्गी होने से जहां कुछ राशियों को लाभ मिलता दिखाई दे रहा है तो कुछ राशियों को शनि मार्गी (Saturn Retrograde) से सावधान रहने की सलाह है. जानते हैं कौन सी है वो राशियां?
शनि मार्गी 2024 (Shani Margi 2024)
शनि ग्रह दिवाली के बाद वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. शनि मार्गी 15 नवंबर 2024, शुक्रवार के दिन शनि अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. खास बात ये है कि शनि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मार्गी होने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ राशियों को बचकर रहने की सलाह है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों के लिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन थोड़ा कष्टकारी साबित हो सकता है. क्योंकि इस दिन शनि मार्गी (Shani Margi) होंगे. कर्क राशि वालों को इस दौरान अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी प्रकार का तनाव लेने से बचें. घरवालों के साथ क्लेश न करें, ऐसा करने से आपकी छवि धूमिल हो सकती है. शनि मार्गी का आपकी राशि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है. ऐसे में गुस्सा आना, चिड़चिड़ापन होना और काम में मन नहीं लगेगा.
शनि मार्गी के दुष्प्रभावों से बचने के लिए शनि देव को हर शनिवार सरसों का तेल चढ़ाएं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों पर भी शनि मार्गी (Shani Margi) का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है. इस दौरान किसी गंभीर स्थिति में फंस सकते हैं. फैमिली में आपकी सेहत को लेकर तनाव देखने को मिल सकता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिताएं. किसी भी तरह का द्वेष मन में न पालें. शनिदेव को खुश करने के लिए हमेशा अच्छे काम करने चाहिए. लव लाइफ की बात करें तो पार्टनर का सहयोग करें. किसी भी तरह का अपमान करना आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है.
शनि मार्गी के दुष्प्रभावों से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए 15 नवंबर का दिन बेहद मुश्किल भरा हो सकता है. इस दौरान आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी तरह का नशा आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह है. इस दौरान काफी गुस्सा आना लाजमी है. किसी भी तरह का नशा न करें. ये समय आपके पक्ष में नहीं है. घरवालों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे.
शनि उपाय (Shani Upay) शनि मार्गी के दुष्प्रभावों से बचने के लिए रोजाना गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं.
यह भी पढ़ें- शनि अब नहीं करेंगे माफ, शो ऑफ और कथनी-करनी में अंतर करने वाले हो जाएं सावधान