Shani Margi 2024: कर्मफल दाता शनि एक तय अवधि के बाद राशि में परिवर्तन करते हैं. शनि की राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. शनि मार्गी (Shani Margi) से कुछ राशियों को फायदा मिलता है, तो वही कुछ राशियों को नुकसान भी उठाना पड़ता है. सभी नौ ग्रहों में शनि की चाल बेहद धीमी है. प्रत्येक राशि में शनि ढाई साल तक रहते हैं. वर्तमान समय में शनि की स्थिति की बात करें तो वह कुंभ राशि में विराजमान है. जो मार्च 2025 में तक कुंभ राशि में ही बने रहेंगे. दिवाली (Diwali) के बाद से शनि सीधी चाल चलेंगे, जिसका अशुभ प्रभाव कुछ राशियों पर देखने को मिलेगा. जानते हैं कौन-सी है वो राशियां?


शनि मार्गी कब होगें (Shani Margi 2024)
पंचांग के अनुसार शनि 15 नवंबर 2024 की शाम को 05 बजकर 09 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने से जहां कुछ राशियों को लाभ मिलता दिखाई दे रहा है, तो वही कुछ राशियों को आर्थिक लिहाज से नुकसान उठाना पड़ सकता है.


किन राशियों के लिए अशुभ शनि मार्गी 
शनि मार्गी वृषभ राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि और मीन राशि के लिए अशुभ साबित हो सकते हैं. 


कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के आठवें भाव में शनि मार्गी होंगे. जिसकी वजह से कर्क राशि के लोगों को करियर और परिवार से जुड़े मामलों में कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को बॉस की ओर से काम का दबाव झेलना पड़ सकता है. जिस वजह से आपकी ऊर्जा और समय दोनों नष्ट हो सकता है. जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अपने व्यापार में सावधानी बरतने की जरूरत है. व्यापार में विरोधियों से प्रतिस्पर्धा की वजह से आर्थिक नुकसान हो सकता है. पैसों के मामले में भी कुछ खास लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. शनि मार्गी (Shani Margi) के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए रोजाना सूर्य देवता को जल चढ़ाएं. 


सिंह राशि (Gemini Horoscope)
शनि ग्रह सिंह राशि के सप्तम भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जिस वजह से सिंह राशि के लोगों की किस्मत साथ देती नहीं दिखाई दे रही है. इस दौरान आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है. करियर के लिहाज से भी नौकरी के कई अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते हैं. कारोबार के मामले में भी सिंह राशि के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. शनि मार्गी (Shani Margi) के अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है. प्यार के मामले में संयम से पेश आने की जरूरत है, नहीं तो रिश्ते बिगड़ सकते हैं. सेहत को लेकर भी मामला बिगड़ता दिख रहा है. शनि मार्गी (Shani Margi 2024) के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनिवार को काला तिल बहते जल में प्रवाहित कर दें. 


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
शनि ग्रह वृश्चिक राशि के चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जिस वजह से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में काफी तनाव रहने वाला है. सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. शादीशुदा जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होनी की संभावना कम दिख रही है. शनि मार्गी के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनि देव की पूजा-अर्चना करें. 


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
शनि ग्रह कुंभ राशि के लग्न भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जिस वजह से कुंभ राशि वालों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरी में अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण आत्मविश्वास कमजोर पड़ सकता है. धन खर्च होने की वजह से बचत खत्म हो सकती है. घर परिवार में से किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती है. हिम्मत न हारे शनि की कृपा से हर मुसीबत से निकल जाएंगे. शनि मार्गी के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सरसों के तेल का दान करना बेहतर उपाय साबित होगा.