Shani Nakshatra Parivartan 2023: सूर्य ग्रहण के अगले दिन शनि करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, जानें किन राशियों को होगा लाभ
Shani Nakshatra Gochar Date: जल्द लगने वाला है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण इस शनि भी अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जानें किन राशियों को मिलेगा इसका लाभ.

Shani Nakshatra Parivartan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है. ये दिन बहुत विशेष है. इस दिन सर्व पितृ अमावस्या तिथि है. इस दिन पितृ पक्ष का समापन होगा. ये दिन श्राद्ध का अंतिम दिन होता है. इस दिन के बाद पितृ वापस चले जाते हैं. अगर आप श्राद्ध के दिनों में पितरों का तर्पण नहीं कर पाएं तो इस दिन आप सभी पितरों का तर्पण कर सकते हैं. पितरों का तृपण करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा.
इसी के साथ इस दिन शनि अपना नक्षत्र परिर्वतन भी करेंगे. समय-समय पर सभी ग्रह अपना राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन 15 अक्टूबर, 2023 रविवार के दिन सुबह 04:49 मिनट पर होगा. नक्षत्र परिवर्तन सूर्य ग्रहण के अगले दिन होगा. शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन से सबसे ज्यादा लाभ होगा 3 राशि वालों को. 15 अक्टूबर, 2023 को शनि धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन का जबरदस्त लाभ मिलने वाला है. जो लोग जॉब करते हैं उनको तरक्की जरुर मिलेगी. धन-लाभ होगा और इनकम में बढ़ोतरी होगी. आय की नए स्त्रोत बनेंगे. इस समय में अगर आप किसी भी काम में अपना पैसा लगाएंगे तो आप धन-लाभ जरुर हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किस्मत का साथ मिलने वाला है. आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. काम या बिजनेस से जुड़ी आप यात्रा कर सकते हैं और आप लाभ होने के भी पूरे चांस हैं. धर्म-कर्म के कामों में आपकी ध्यान ज्यादा लगेगा. किसी भी चीज में आप इंवेस्टमेंट कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होने वाला है. इस दौरैन आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलने वाला है. आपके अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपके सारे काम बनेंगे. वहीं वर्कस्पेस में आपको मान-सम्मान मिलेगा.
ये भी पढ़ें
अक्टूबर में इन राशियों के करियर में आएंगी बड़ी दिक्कतें, इन चुनौतियों से होगा सामना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

