Shani Nakshatra Parivartan April 2024: साल 2024 में शनि का चौथा नक्षत्र पद गोचर होगा. साल 2024 में 6 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन शनि दोपहर 3.55 मिनट पर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, शनि इस नक्षत्र में 3 अक्टूबर तक रहेंगे. इसके बाद शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे.


शनि कौन से नक्षत्र में है?
वर्तमान काल में शनि शतभिषा चतुर्थ पद पर है. शनि के नक्षत्र हैं, पुष्य,अनुराधा, और उत्तराभाद्रपद हैं. शनि मकर, और कुंभ राशि के स्वामी हैं. शनि के भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.


आज हम बात करेंगे शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इन 4 राशियों का भाग्य चमक सकता है.


धनु (Sagittarius)-
धनु राशि पर शनि के नक्षत्र परिवर्तन का शानदार असर देखने को मिलेगा. इस राशि के लोगों को धन-लाभ हो सकता है. लंबे समय से अगर आप किसी डील को पाना चाह रहे थे, तो वो आपके हाथ लगेगी. धनु राशि वाले किसी भी गलत काम के चक्कर में ना पड़े, अन्यथा आपको अपने कर्म के अनुसार फल मिलेगा.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है. इस शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मकर राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे. अगर आपने कहीं इंवेस्टमेंट किया हुआ है तो आपको अच्छा लाभ होने की आशंका है.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को शनि के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर से लाभ ही लाभ होने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक परेशानियां जो लंबे समय से चल रही थी उनका अंत होगा. आपका भाग्योदय होगा. साथ ही आपके करियर के लिए भी यह समय शानदार रहेगा. किसी गलत काम के चक्कर में ना पड़ें.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए यह समय बहुत शुभ है. अक्टूबर तक आपको लाभ करा सकता है शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन. अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में थे, तो आपके यह इच्छा पूरी होगी. आपके मेहनत रंग लाएगी. बिजनेस में आपका नया स्टार्टअप कमाल करेगा. करियर और बिजनेस में शानदार ग्रोथ होगी.


Shani Pradosh Vrat 2024: शनि प्रदोष व्रत रखने से क्या लाभ होते हैं? अप्रैल में कब है ये व्रत, जानें डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.