Shani Uday: कुंभ राशि में शनि का उदय, इन राशियों के लिए खोलेगा तरक्की के मार्ग
Shani Uday Effect, Saturn Transit 2023: शनि मार्च 2023 में उदय होकर कुछ राशियों को धनलाभ करायेंगे. आइये जानें शनि का उदय कब होगा?
Shani Uday Effect, Saturn Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अस्त और उदय होते हैं. जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है और जब वे उदय होते हैं तो उनके शुभ प्रभावों में वृद्धि होती है ग्रहों के उदय –अस्त का सीधा प्रभाव लोगों के जीवन पर देखने को मिलता है. न्याय के देवता शनि मार्च 2023 में जब उदय होंगे तो उसका प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि में शनि उदय
शनि देव मार्च की शुरुआत में कुंभ राशि में (Shani Uday in Kumbh) उदय होंगे. जिससे वह शश महापुरुष राजयोग (धन राजयोग) बनाएंगे. इसके प्रभाव से कई राशि वालों के जीवन में खुशहाली लौट आएगी. लेकिन सभी राशियों में 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस शश महापुरुष राजयोग का शुभ फल सबसे अधिक प्राप्त होगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में.
शनि उदय का इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव
कुंभ राशि: मार्च 2023 में शनि आपकी राशि में ही उदय होने जा रहे हैं. इस लिए शनि का उदय होना आपके लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. शनि आपकी गोचर कुंडली में शश राजयोग बनाकर बैठे हुए हैं. इससे इस दौरान कुंभ राशि वाले जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं. उनके मान- सम्मान में वृद्धि होगी. इस दौरान उन्हें किसी पद की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार में विस्तार होगा विशेष कर कुंभ राशि के वे लोग जो ऑयल, पेट्रोलियम, लोहा और खनिज पदार्थ आदि के व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय शानदार होगा. चूंकि शनि आपके लग्न भाव में उदय होंगे. इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
सिंह राशि: शनि का उदय होना सिंह राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा, क्योंकि शनि आपकी गोचर कुंडली में सप्तम भाव में धन योग (शश महापुरुष राजयोग) का निर्माण करेंगे. इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा. कोई बड़ी व्यापारिक डील पक्की हो सकती है. इसमें आपको काफी मुनाफा मिलेगा. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बेहद लाभदायक होगी. संबंधों में मजबूती आयेगी.
वृष राशि: शनि आपकी गोचर कुंडली में दशम स्थान में उदय होंगे. यह भाव नौकरी और व्यापार का होता है. इसलिए यह समय आपके काम- कारोबार के लिए बेहद शुभ साबित होगी. इसके साथ ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. ऑफिस में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. नई नौकरी के लिए प्रस्ताव आ सकता है. इस दौरान आप व्यापार का विस्तार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Astrology: खोजा गया पूरे ब्रह्मांड का सबसे बड़ा महासागर, जानें इस रहस्यमयी समुद्री ग्रह के बारे में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.