Shani Vakri 2023: न्याय के देवता शनि के वक्री होने से कर्क राशि वालों की लव लाइफ में खूब हलचल रहेगी, जानें राशिफल
Shani Vakri 2023: शनि देव को न्याय का देवता माना गया हैं. 17 जून 2023 को शनि (Shani Dev) वक्री हो रहे हैं.कर्क राशि वालों पर शनि की उल्टी चाल का क्या असर होगा? जानें राशिफल
![Shani Vakri 2023: न्याय के देवता शनि के वक्री होने से कर्क राशि वालों की लव लाइफ में खूब हलचल रहेगी, जानें राशिफल Shani vakri 2023 Kark rashifal saturn retrograde effect on Cancer horoscope in hindi Shani Vakri 2023: न्याय के देवता शनि के वक्री होने से कर्क राशि वालों की लव लाइफ में खूब हलचल रहेगी, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/0e0caf724524b4f4b6455433f9c1c7181686732933494660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Vakri 2023: शनि देव अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं. 17 जून 2023 को शनिदेव कुंभ राशि में वक्री (Saturn Retrograde) हो रहे हैं. शनि देव 17 जून 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी से वक्री (Saturn Retrograde) होंगे. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और वो लोगों को उनके कर्म और मेहनत के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. जानते हैं शनि की इस उल्टी चाल का असर कर्क राशि वालों पर क्या असर डालेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
शनि 7वें व 8वें हाउस के स्वामी होकर 8वें हाउस में वक्री होकर विराजित है.
- शनि अष्ट्म ढैय्या के समय में शनि का वकी होने से आपको गलत संगत से बचना होगा. एकांत और अंधेरे में रहने का स्वभाव अधिक रहेगा. किसी एक व्यक्ति का साथ ही आपको अधिक भायेगा.
- शनि की 10वें दृष्टि, 5वे हाउस लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है, स्टूडेंट भी अच्छा परिणाम नहीं दे पायेंगे, सफलता हासिल करना सहज नहीं होगा.
- आप कभी-कभी खुद को भ्रमित सा महसूस करेंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय किसी बुजुर्ग की सलाह लें, या फिर कुछ समय के लिए टाल दें तो बेहतर रहेगा.
- पॉजिटिव रहें, हेल्थ का खास ध्यान रखें और किसी भी विषय पर अधिक सोचने से बचें, इससे अवसाद को अपने से दूर रख पायेंगे.
- इस समय तीसरे दृष्टि 10वें हाउस पर रहेगी, कार्य पूर्ण होने से ठीक पहले बिगड़ सकते हैं, बार बार गलतियां होने से कार्यक्षेत्र में आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है.
- शनि की 7वे दृष्टि, दूसरे हाउस पर हैं, धन सेविंग नहीं हो पाएगा. परिवार में अलगाव के हालात बन सकते हैं, परिवार को बिखरने से रोकना होगा. वाणी पर ध्यान दें, गलत फैसलों से घर में कलह हो सकता है.
उपाय- आपको शनिवार के दिन का व्रत रखना चाहिए. हरी घास पर नंगे पैर चलने से आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी. किसी के निर्देशन में ध्यान-योग इत्यादि करें. ऐसा करने से आपके दिमाग में मौजूद सभी नकारात्मक विचार दूर होंगे और आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी.
Chanakya Niti: ये है सबसे बड़ा गुप्त धन, जितना बांटेंगे दोगुना वापस मिलेगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)