Shani Vakri 2023: शनि देव 17 जून 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी से वक्री (Saturn Retrograde) होंगे. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और वो लोगों को उनके कर्म और मेहनत के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. जानते हैं शनि की इस उल्टी चाल का असर मकर राशि वालों पर क्या असर डालेगा.


मकर राशि (Capricorn)-
सूर्य 8वें हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस पर गोचर करेंगे.




  • सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहें, लोगों के लिए समय अनुकूल है. आपको अपनी इच्छा अनुसार नौकरी मिल जाएगी. जिससे आप बेहद खुश होंगे.

  • मेहनत के अनुपात में लाभ मिलने के योग है, मेहनत से जी न चुराये.  मेहनत करते रहें और इसका फल आपको जरुर मिलेगा.

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं तो भी यह समय आपके लिए सफलता का समय हो सकती है. आप तरक्की की राह पर चलेंगे.

  • इस दौरान आपके खर्चे बढ़ेंगे और इसका असर आपकी जीवन पर नहीं पढ़ेगा. लेकिन कोशिश करें कि खर्चे कम करें. लेकिन इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर अधिक नहीं पड़ेगा.

  • कानूनी कामों में भी समय सहयोग कर रहा है, आप अपने विरोधियों से चार कदम आगे रहेंगे.

  • मैरिड लाइफ को लेकर चिंताएं आपका पीछा नहीं छोडेंगी, शुक्र-मंगल 7वें हाउस पर, मंगल नीचस्थ.



शनि उपाय (Shani ke Upay)


रविवार के दिन रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करे व गाय को दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूं भरकर खिलाएं ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. 


Kawad Yatra 2023: इस साल कावड़ यात्रा की शुरुआत कब से होगी, जानें जल चढ़ाने की डेट



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.