Shani Vakri 2023: शनि की उल्टी चाल से वृषभ राशि वालों के बिजनेस पार्टनर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं, जानें राशिफल
Shani Vakri 2023: कलियुग के न्यायाधीश शनि देव हैं. शनि (Shani Dev) अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि वक्री हो रहे हैं.वृषभ राशि वालों पर शनि की उल्टी चाल का क्या असर होगा? जानें राशिफल
Shani Vakri 2023: शनि देव 17 जून 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक अपनी ही राशि कुंभ में मार्गी से वक्री (Saturn Retrograde) होंगे. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और वो लोगों को उनके कर्म और मेहनत के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. जानते हैं शनि की इस उल्टी चाल का असर वृषभ राशि वालों पर क्या असर डालेगा.
वृषभ राशि (Tauras)-
शनि 9वे व 10वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में वक्री होकर विराजित है.
- इस समय आप कुछ शुभ कार्यों को अंजाम दे सकते हैं. उसमे आपका धन खर्च हो सकता है.
- शनि के प्रभाव से आपकी निर्णय शक्ति में संतुलन और गहराई आएगी. व्यापार में कुछ हानि उठानी पड़ सकती है.
- शनि की 7वे दृष्टि, चौथे हाउस पर आने से सुख-साधन पर व्यय करेंगे, सुख साधनों में बढ़ोतरी करने का प्रयास करेंगे. माता के साथ व्यवहार बिगड़ सकता है, जो सही नहीं, उसमें आदर सम्मान की कमी न आने दें.
- 10वें दृष्टि शनि की 7वे हाउस पर रहेगी, ऐसे में सप्तम मैरिड लाइफ भी बहुत सुखद और मधुर नहीं रहने वाली है. बिजनेस पार्टनर के साथ रिश्ते बनते बिगड़ते रह सकते है.
- शनि की तीसरे दृष्टि, 12वे हाउस पर आने से निद्रा की समस्या आ सकती है, मानसिक चिंताएं आपका पीछा नहीं छोडेंगी, लाभ प्राप्त करने में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. विदेश में जाने का सपना भी अधूरा रह सकता है, कोई न कोई बाधा कार्यों में आती ही रहेगी.
उपाय- हनुमान और विष्णु-लक्ष्मी जी की आराधना भी करना बेहतर रहेगा. आपको शनिवार के दिन नीलम धारण करना सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा.
Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार कब? इस साल सावन में कितने सोमवार हैं? देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.