Shani Vakri 2024: शनि वक्री कब हो रहे हैं, ये किस राशि में चलेगें उल्टी चाल और किसकी बढ़ाएंगे परेशानी
Shani Vakri 2024: शनि महाराज जून के आखिर में वक्री होंगे. इस दौरान 5 राशियों (Zodiac Sign) को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर जिन लोगों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है शनि उनकी परेशानी बढ़ा सकते हैं.
Shani Vakri 2024: ज्योतिष (Astrology) के अनुसार शनि देव किसी राशि में ढाई साल तक रहते हैं. इसके बाद वे राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) करते हैं. इसलिए शनि देव को सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है. फिलहाल शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं.
29 जून को स्वराशि कुंभ में शनि देव वक्री (Shani Vakri in Kumbh Rashi) हो जाएंगे. शनि का व्रकी होने का मतलब है उल्टी चाल चलना. शनि देव 29 जून रात 11:40 पर वक्री अवस्था में आएंगे और लगभग 5 महीने तक उल्टी चाल चलेंगे. इसके बाद 15 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. शनि देव का वक्री होना शुभ नहीं माना जाता है.
ज्योतिष (Jyotish) के अनुसार शनि जिस राशि में वक्री होते हैं, उसके लिए सबसे ज्यादा कष्टाकरी साबित होते हैं. साथ ही जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती (Shani Sadesati) और ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही होती है, उन्हें भी शनि वक्री के दौरान सावधान रहने की जरूरत होती है. आइये जानते हैं शनि की वक्री होकर किन राशि वालों की परेशानी बढ़ाने वाले हैं.
शनि की उल्टी चाल इन 5 राशियों को पड़ेगी मंहगी
शनि देव फिलहाल अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ (Kumbh) में विराजमान हैं और 29 जूव को इसी राशि में वक्री होंगे. वहीं मकर, कुंभ और मीन (Meen) राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. हालांकि साढ़ेसाती का प्रतिकूल प्रभाव भी चरण के अनुसार होता है. पहले चरण में शनि बहुत परेशान करते हैं, दूसरा चरण भी कष्टकारी होता है और तीसरे चरण में भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. बता दें कि साढ़ेसाती की अवधि तीन चरणों में ढाई-ढाई साल यानी साढ़े सात साल की होती है.
इस राशियों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती: बता दें कि मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है, कुंभ वालों पर दूसरा चरण और मकर (Makar) राशि वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी यानी तीसरा चरण है. ऐसे में शनि वक्री होकर इन तीन राशि वाले जातकों को सबसे अधिक कष्ट दे सकते हैं. इस दौरान आपको आर्थिक, मानसिक समेत तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इस राशियों पर चल रही ढैय्या: इसके अलावा जिन राशियों पर शनि की ढैय्या चल रही है, उन्हें भी शनि वक्री के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ढैय्या की अवधि ढाई साल होती है. इस समय कर्क (Kark) और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि वक्री का प्रतिकूल प्रभाव इन राशियों पर पड़ सकता है. ऐसे में शनि वक्री के दौरान कुंभ, मकर, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि वाले शनि से संबंधित उपाय जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती क्या होती है, ये किन राशियों पर हैं और कब समाप्त होगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.