Shani Vakri 2024: शनि 30 जून 2024 को वक्री होने वाले हैं. शनि की वक्री चाल कई राशियों के जीवन में भूचाल ला सकती है, क्योंकि ग्रह जब उलटी चाल चलता है तो सभीता राशियों पर इसका शुभ-अशुभ असर देखने को मिलता है. 


जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो वह पृथ्वी के नजदीक होता है. इसलिए भी उसका प्रभाव बढ़ जाता है. शनि की वक्री चाल जिन राशियों के लिए संकट खड़ा कर सकती है उन्हें 139 दिनों तक कुछ खास उपाय करना न भूलें, इससे शनि के दुष्प्रभाव का असर कम होगा.


शनि वक्री कब से कब तक ? (Shani Vakri 2024 Date)


शनि 30 जून 2024, रात 12 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होंगे. 15 नवम्बर 2024 तक यानी कुल 135 दिनों तक शनि उल्टी चाल चलेंगे.


शनि की वक्री दृष्टि का असर


शनि की वक्र अवस्था में थकान, अवसाद, चिंता, अनिद्रा, जोड़ों का दर्द, त्वचा संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं. पुरानी बीमारियां भी फिर से परेशान कर सकती हैं. काम में बाधाएं आ सकती है. धन खर्च, रिश्तों में खटास, असाध्य रोग घेर सकते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए शनि के निमित्त उपाय करें.


शनि की वक्री चाल में करें ये उपाय (Shani Vakri Upay)



  • शनि की वक्री चाल मेष, वृषभ, मकर राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में आप वक्री चाल में शनि की अशुभता से बचने के लिए नित शिव जी की उपासना करें. रोजाना शिवलिंग पर एक बेलपत्र और एक लौटा जल अर्पित करें.

  • शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हर शनिवार को कटोरी में थोड़ा-सा सरसो का तेल लेकर अपना चेहरा देखकर छाया दान करें.

  • शनि की शांति के लिए प्रतिदिन 108 बार रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप भी करें.अनाथालय या वृद्धाश्रम में जाकर समय और श्रम दान करें, वृद्धों और बीमारों की सेवा करें.


Tulsi: तुलसी का पौधा घर में किस दिशा में लगाना चाहिए, वास्तु के हिसाब से जानें सही डायरेक्शन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.