Shani Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का महत्वपूर्ण स्थान होता है. इन्हें कर्मफलदाता, न्यायप्रिय और कलयुग का दंडाधिकारी देवता कहा जाता है. इसी के साथ शनि देव सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह भी हैं.


ज्योतिष के अनुसार शनि किसी राशि में जब वक्री होते हैं तब कई राशियों नींद उड़ा देते हैं. फिलहाल शनि देव अपने स्वामित्व वाली राशि कुंभ में हैं और 29 जून 2024 को इसी राशि में वक्री होंगे. शनि का वक्री होना ज्योतिषीय दृष्टि में बहुत खास होता है. आइये जानते हैं शनि के वक्री होने का क्या अर्थ होता है और शनि वक्री का कब पड़ता है राशियों पर नकारात्मक प्रभाव.


शनि वक्री का अर्थ (Meaning of Saturn Retrograde)


केवल सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर सभी ग्रह एक निश्चित समय पर वक्री होते हैं. वक्री होने का मतलब होता है उल्टी दिशा में गति करना. शनि ग्रह जब वक्री होते हैं तो इनकी दृष्टि का प्रभाव भी बढ़ जाता है.


हालांकि खगोलीय दृष्टि से शनि के वक्री होने का मतलब है अपने परिक्रमण मार्ग से विपरीत दिशा या पीछे की ओर बढ़ता हुआ दिखना.


वहीं भौगोलिक रूप से जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो वह पृथ्वी के नजदीक होता है. इसलिए भी उसका प्रभाव बढ़ जाता है. यही कारण है कि शनि या फिर किसी भी ग्रह के वक्री होने पर कुछ राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है.


शनि का वक्री होना किन भावों में शुभ या अशुभ (Saturn Retrograde Impact)


ज्योतिष के अनुसार शनि वक्री होकर आपको शुभ फल देंगे या अशुभ, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी कुंडली में शनि किस भाव या घर में स्थित हैं. शनि वक्री होकर शुभ फल भी देते हैं और अशुभ फल भी. प्रभाव शुभ-अशुभ जो भी हो लेकिन वक्री शनि का प्रभाव बहुत अधिक होता है. इसलिए कहा जाता है कि, शनि वक्री होकर यदि शुभ फल देते हैं तो रंक को भी राजा बना देते हैं और यदि वक्री शनि का अशुभ प्रभाव मिले तो आपकी जिंदगी भारी मुसीबत में पड़ सकती है.


बता दें कि, कुंडली में पहले, तीसरे, छठे, सातवें, नौवें, दसवें या बारहवें भाव में यदि शनि वक्री हो तो इससे आपको शुभ फल मिलेंगे. वहीं अन्य भावों में शनि के वक्री होने पर आपको सतर्क रहने और शनि से संबंधित उपायों को करने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें: Shani Vakri 2024: शनि की उल्टी चाल पलट देगी इन 4 राशियों की किस्मत, अभी से शुरु कर दें शनि के उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.