(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shani Vakri 2024: शनि वक्री हो तो नहीं करने चाहिए ये काम, ध्यान न देने वालों को देते हैं कठोर दंड
Shani Vakri 2024: शनि जब वक्री अवस्था में हों तो ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे शनि की बुरी दृष्टि और दंड का सामना करना पड़े. जानिए शनि वक्री (Saturn retrograde) में किन कार्यों से बढ़ सकती है परेशानी.
Shani Vakri 2024: सूर्य (Surya) पुत्र महाराज शनि की कृपा वास्तव में व्यक्ति के लिए भाग्योदय जैस है. लेकिन शनि जब दंडित करते हैं तो व्यक्ति को राजा से रंक बनते देर नहीं लगती है. हालांकि शनि देव (Shani Dev) केवल उन्हीं को दंडित करते हैं जो गलत कार्य करते हैं.
साथ ही शनि से आपको कैसे फल प्राप्त होगा यह काफी हदकर शनि देव की चाल पर निर्भर करता है. महाराज शनि को ज्योतिष (Jyotish) में सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह बतलाया गया है, जोकि किसी राशि में लगभग ढाई वर्ष तक विराजमान रहते हैं.
शनि वक्री कब से कब तक (Saturn retrograde 2024)
फिलहाल शनि देव कुंभ राशि (Kumbh) में वक्री अवस्था में है. कुंभ शनि देव की मूलत्रिकोण राशि है. 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में वक्री हुए थे और 15 नवंबर के बाद इसी राशि में मार्गी (Shani Margi 2024) होंगे. शनि की वक्री अवस्था को ज्योतिष (Astrology) में शुभ नहीं माना जाता है.
वक्री अवस्था में शनि लोगों के लिए अधिक कष्टकारी हो जाते हैं. खासकर जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती (Sadesati) या ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही होती है और जो लोग गलत कार्य करते हैं उन्हें इस दौरान शनि देव दंडित करते हैं. इसलिए इस दौरान ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपको शनि देव की नाराजगी का सामना करना पड़े. आइये जानते हैं जब शनि वक्री हो तो कौन से काम नहीं करने चाहिए.
शनि वक्री हो तो क्या न करें
- शनि वक्री अवस्था में उन लोगों को किसी नई परियोजना की शुरुआत नहीं करनी चाहिए, जिन लोगों पर पहले से ही शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है. क्योंकि शनि देव की वक्री ऊर्जा से आपको आपके कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम रहती है.
- वक्री अवस्था में शनि देव लोगों की परीक्षा भी लेते हैं. इसलिए इस समय अपनी जिम्मेदारी को भंलि-भांति निभाएं और कामचोरी जैसा कोई काम न करें.
- न्याय के देवता शनि जब उल्टी चाल चल रहे हैं यानी वक्री अवस्था में हैं तो लोगों को लोभ लालच से दूरी बनानी चाहिए. लालची व्यक्तियों से शनि देव नाराज होते हैं और उन्हें कठोर दंड देते हैं.
- शनि के प्रकोप से बचने के लिए बुजुर्गों, महिलाओं, गरीबों, मजदूरों और पशुओं को नहीं सताना चाहिए. इस समय ऐसा कोई काम न करें, जिससे इन्हें दुख या पीड़ा हो.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि ऐसे लोगों की लाइफ में लगा देते हैं आग, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये गंदे काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.