Shukra Asta 2023: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है. शुक्र 03 अगस्त को शाम 07:37 पर सिंह राशि में अस्त होंगे. इसके बाद 19 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में सुबह 05:21 पर उदय होंगे.


ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो वह अस्त होता है. सूर्य प्रकाशवान ग्रह है, जिसे नवग्रहों का राजा कहा गया है. ऐसे में किसी ग्रह के अस्त होने का मतलब होता है कि, उस ग्रह का तेज या उसकी शुभता का प्रभाव कम हो जाना.



3 अगस्त को शुक्र के अस्त होते ही शुक्र का शुभ प्रभाव भी कम हो जाएगा. हालांकि शुक्र के 19 अगस्त को उदय होते ही वह पुन: अपने शुभ फल देने लेंगे. ऐसे में शुक्र अस्त से 16 दिन 3 राशियों के लिए बहुत अशुभ साबित होगा. इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष कमजोर होगा, नौकरी में परेशानी झेलनी पड़ेगी और सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.


शुक्र अस्त से इन राशियों के लिए मुश्किल भरे रहेंगे 16 दिन



  • मिथुन राशि (Gemini): शुक्र के अस्त होने से मिथुन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि यह समय आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इस दौरान खर्चों में वृद्धि आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. धन संकट से बचने के लिए बेहतर होगा कि इन 16 दिनों में आप किसी तरह की उधारी का लेन-देन न करें. वहीं वाद-विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, जिसका प्रभाव आपसी रिश्तों पर पड़ेगा. पारिवारिक माहौल भी तनावपूर्ण रहेगा. ऐसे में इस समय वाणी पर संयम बनाए रखें.

  • धनु राशि (Sagittarius): शुक्र के अस्त होते ही धनु राशि वालों को अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि इसका प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ेगा. इसलिए इस समय खान-पान का ध्यान रखें. व्यापारियों को भी काम में कम मुनाफा मिलेगा, जिससे पैसों की तंगी रहेगी. इन 16 दिनों तक नौकरी करने वालों पर भी काम का अधिक दबाव रहेगा. लेकिन आप संयम बनाए रखें और ईमानदारी से अपना काम करते रहें.

  • तुला राशि (Libra): शुक्र के सिंह राशि में अस्त होते ही तुला राशि वालों के भी बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. इस दौरान करियर-कारोबार में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचें तो बेहतर रहेगा. वहीं बड़े निवेश को भी कुछ समय के लिए टाल दें. इस दौरान किया गया निवेश धन हानि का कारण बन सकता है.


ये भी पढ़ें: Guru Chandal Yog: मेष राशि वालों को आखिर कब मिलेगी विनाशकारी योग से मुक्ति, गुरु चांडाल योग क्या होता है? जानें










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.